राज्य

अखंड राष्ट्रवादी पार्टी और डॉक्टर संजय निषाद की बिहार चुनाव पर हुई मुलाक़ात, क्या होगा असर

नई दिल्ली: अखंड राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी सिंह और उनके चाणक्य पंडित जीतेन्द्र शर्मा की डॉक्टर संजय निषाद से मुलाक़ात हुई। माना जा रहा है कि आगामी बिहार चुनाव को लेकर हुई यह मुलाक़ात हुई। सूत्रों की माने तो इस मुलाक़ात में बिहार चुनाव को लेकर दोनों दाल गठबंधन कर सकते हैं। अब देखते हैं यह जोड़ी बिहार में क्या उठापटक करके क्या समीकरण बदल सकती है।

सितंबर में हो सकती है चुनाव की अधिसूचना जारी
राज्य निर्वाचन विभाग जिस प्रकार से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी में जुटी है। उससे समझना मुश्किल नहीं है कि बिहार विधानसभा के चुनाव अपने नियत समय पर ही होंगे। जाहिर है कि अगर नियत समय पर चुनाव होते हैं तो अधिसूचना सितंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में ही जारी करने होंगे। अब बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव कितने फेज में होंगे यह देखना दिलचस्प होगा। क्योंकि कोरोना महामारी के वजह से इस बार का चुनाव काफी अलग तरीके से कराने होंगे।

चुनाव को लेकर अलगे सप्ताह बुलाई जा सकती है सर्वदलीय बैठक
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच.आर श्रीनिवासन ने 3 जून को बताया कि चुनाव आयोग दो सप्ताह बाद सर्वदलीय बैठक बुलाने पर विचार कर रहा है। इस बैठक में आयोग सभी दलों से चुनाव को लेकर फीडबैक लेने का काम करेगा। इस लिहाज से अगर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की बात को माने अगले सप्ताह बिहार के तमाम राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई जा सकती है, जिसमें सभी दलों से समय पर चुनाव को लेकर बात की जाएगी और कोरोना संक्रमण काल में किस तरह की व्यवस्था हो इस पर विचार किया जाएगा।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *