जम्मू: दहशतगर्दी को पनाह देने वाले पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। शनिवार रात को अंधेरे का फायदा उठाकर पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि इस क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए। ये क्रॉस फायरिंग जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुई।
BSF के दो जवान शहीद, तीन स्थानीय नागरिक घायल
BSF के जो दो जवान शहीद हुए हैं, उनके नाम बीएसएफ कांस्टेबल विजय कुमार पांडे और एएसआइ सत्य नारायण यादव शहीद हैं। वहीं सीमा पार गोलीबारी में तीन स्थानीय नागरिक भी घायल हो हुए। अब भी पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से गोलीबारी जारी है, वे लगातार सीमापार से मोर्टार दाग रहे हैं। भारतीय सुरक्षा बल भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। पाकिस्तान सीमावर्ती रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर मोर्टार दाग रहा है। पाकिस्तान की इस हरकत को देखकर अखनूर सेक्टर के परगवाल के लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।
घुसपैठ में मदद कर रहा पाकिस्तान
नापाक पाकिस्तान रमजान के महीने में भी लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है और सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ में मदद कर रहा है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर का माहौल खराब करने और बड़ी आतंकी साजिश को अंजांम देने के इरादे से दर्जनों आतंकी सीमापार से कश्मीर में दाखिल हुए हैं।
जैश-ए-मोहम्मद ने इन हमलों की जिम्मेदारी
इससे पहले शनिवार को श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर सिलसिलेवार चार ग्रेनेड हमले हुए थे। इस हमले में चार जवान सहित पांच लोग घायल हो गए। पाकिस्तान में पल रहे खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली। शनिवार को पहला हमला श्रीनगर के फतहकदल और दूसरा बुदशाह इलाके में हुआ, जहां सीआरपीएफ वाहनों को निशाना बनाया गया। इसमें चार जवानों सहित पांच लोग घायल हो गए। तीसरा हमला श्रीनगर के जहांगीर चौक में हुआ, यहां 300 मीटर की दूरी से हमले को अंजाम दिया गया। वहीं, शुक्रवार को भी कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में पांच ग्रेनेड हमले हुए।