नई दिल्ली: क्या दिल्ली में अब अरविंद केजरीवाल का जादू फीका पड़ चुका है? क्या आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली से जा रही है? 5 फरवरी को दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग हुई। शाम 6 बजे तक मतदान के बाद साढ़े 6 बजे से एग्जिट पोल सामने आए। ज्यादातर एग्जिट पोल में दिल्ली से आम आदमी पार्टी की सरकार के जाने का अनुमान जताया गया है। हालांकि, एक एग्जिट पोल ऐसा भी है जिसमें आम आदमी पार्टी को बंपर सीटें आने का अनुमान जताया गया है। जानिए वो एग्जिट पोल कौन सा है।
दिल्ली चुनाव को लेकर WeePreside के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की जीत का अनुमान जताया गया है। WeePreside के इस एग्जिट पोल में बीजेपी को जहां 18 से 23 सीटें आने का अनुमान जताया गया है, वहीं आम आदमी पार्टी को 46 से 52 सीटों का अनुमान जताया गया है। कांग्रेस का खाता खुलने की भी संभावना इस एग्जिट पोल में है। देश की सबसे पुरानी पार्टी को एक सीट आने का अनुमान जताया गया है।
70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर माइंड ब्रिंक भी दूसरा ऐसा एग्जिट पोल जिसमें आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान जताया गया है। माइंड ब्रिंक के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 44 से 49 सीट का अनुमान जताया गया है। बीजेपी को 21 से 25 सीट जीतने की संभावना जताई गई है। कांग्रेस को 0-1 सीट आने के आसार जताए गए हैं।
पिछले दो दिल्ली चुनावों यानी 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी ने इकतरफा जीत दर्ज की थी। हालांकि, इस बार बीजेपी और कांग्रेस ने काफी तैयारी के साथ चुनाव लड़ा। कई योजनाओं का ऐलान किया, जिससे आम आदमी पार्टी की जीत उतनी आसान नहीं रह गई। इसका पता ज्यादातर एग्जिट पोल में नजर आ रहा। माइंड ब्रिंक और वीप्रीसाइड दो एग्जिट पोल को छोड़कर ज्यादातर पर बीजेपी को बढ़त का अनुमान जताया गया। ऐसे में सवाल ये कि क्या दिल्ली में AAP सरकार जा रही।