देश

अडानी का तेल से भरा ट्रक गायब! MP से चला लेकिन बिहार के बदले राजस्थान में मिली लोकेशन, अजब कांड

नीमच: अडानी विल्मर प्लांट से 2150 कार्टन फार्चुन तेल चोरी करने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग का खुलासा हुआ है। पुलिस ने गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक टाटा मैजिक, मारुति स्विफ्ट कार, दो ट्रेलर, 760 लीटर फार्चुन तेल और 5 लाख 31 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देश नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल और साइबर सेल प्रभारी प्रदीप शिंदे की टीम ने इस गैंग को पकड़ा है।

3 अक्टूबर को महावीर यादव ने थाना नीमच सिटी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह महावीर रोड लाइन्स के नाम से ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है। अडानी विल्मर लिमिटेड से तेल भेजने के लिए उसने एक ट्रेलर बुक किया था। 29 सितंबर को 2150 कार्टन तेल ट्रेलर में लोड कर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किया गया, लेकिन चालक ट्रेलर लेकर गायब हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ट्रक के जयपुर जाने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने लगातार प्रयास कर गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *