Raebareli Bureau: जिले में अपराध की कमर तोड़ने और जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए पूरे जिले में कप्तान श्लोक कुमार के निर्देश,अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व पर पूरे जिले में सघन अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत लगातार कार्रवाई अपराधियों पर की जा रही है ।इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में डलमऊ कोतवाल पंकज त्रिपाठी के हाथ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी।
लगातार एक के बाद एक कार्रवाई और हर कार्यवाही में एक बड़ी कामयाबी पंकज त्रिपाठी के नाम हुई। जहां बीते 2 दिन पहले ही तीन प्रतिबंधित मादक पदार्थ तस्करों को एक कुंतल से अधिक मादक पदार्थ के साथ पकड़ने में डलमऊ पुलिस कामयाब रही वहीं। अगले ही दिन टप्पे बाज पंकज त्रिपाठी के हत्थे चढ़ गए। कोतवाल पंकज त्रिपाठी ने जब डलमऊ कोतवाली का कार्यभार संभाला था तभी उन्होंने स्पष्ट संदेश अपराधियों को दे दिया था कि जब तक मैं डलमऊ में हूं डलमऊ से दूर रहना होगा। पंकज त्रिपाठी कोतवाल और उनकी टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर देवेंद्र अवस्थी ,सब इंस्पेक्टर संजय पाण्डेय ,सब इंस्पेक्टर संजय सिंह की पूरे जिले में प्रशंसा हो रही है।