अपने देश में कश्मीर में सक्रिय आतंकियों और उनके पक्ष में खड़े पत्थरबाजों के समर्थकों की कमी नहीं है। उनकी नज़र में वे लोग भारतीय सेना के सताए हुए लोग हैं। वैसे तो यह दुष्प्रचार आमतौर पर भारतीय सेना को कलंकित कर उसे घाटी से हटाने की पाकिस्तानी साज़िश का हिस्सा ही है, लेकिन इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि बेहद तनावपूर्ण और कठिन परिस्थितियों में सेना के कुछ जवानों से ज्यादतियां भी ज़रूर हुई होंगी। ऐसा हुआ है तो उसका प्रतिकार ज़रूरी है और इस प्रतिकार में पूरे देश को कश्मीरी लोगों का साथ देना चाहिए। लेकिन इस बहाने किसी को भी हाथ में पाकिस्तान और आई.एस के झंडे लेकर देश से युद्ध छेड़ने की इजाज़त नहीं दी जा सकती। देश के हर भाग में व्यवस्था और पुलिस द्वारा हर रोज़ अनगिनत निर्दोष लोगों की गिरफ्तारियां भी होती हैं, नकली मुठभेड़ में युवाओं की हत्याएं भी होती हैं और कहीं-कहीं स्त्रियों के साथ बलात्कार भी। क्या उन सबको हाथों में हथियार लेकर अपने लिए अलग देश की मांग शुरू कर देनी चाहिए ?
अगर आपके भीतर कश्मीरी अलगाववादियों के लिए दर्द उठता है है तो आपको एक बार कश्मीरी पंडितों को याद ज़रूर कर लेना चाहिए। ये वो लोग हैं जिनकी ज़मीनें छिन गईं। घर छिन गए। जड़ें छिन गईं। उनके अनगिनत लोगों की हत्याएं हुईं। उनकी सैकड़ों स्त्रियों से बलात्कार हुए। पिछले सताईस सालों से इस बिरादरी के लाखों लोग अपने ही देश के विभिन्न हिस्सों में विस्थापितों का जीवन जी रहे हैं। उन लाखों लोगों में से आज तक कोई एक भी अलगाववादी और आतंकवादी नहीं बना। किसी ने न अपने लिए अलग देश की मांग की, न हाथों में किसी दूसरे देश का झंडा थामा और न अपनी उपेक्षा के लिए पुलिस और सेना पर पत्थर फेंके। कश्मीर के दर्द गिनाने वालों को उनका दर्द महसूस नहीं होता। कांग्रेस ने तो कभी उनकी चिंता नहीं ही की, उन्हें वापस घाटी में बसाने के वादे करने वाली वर्तमान भाजपा सरकार ने भी उनके साथ छल किया। कश्मीर की समस्या पर बात करते वक़्त सरकारों को पाकिस्तान और कश्मीर के अलगाववादी तो नज़र आते हैं, विस्थापित कश्मीरी पंडित नहीं। इन तमाम व्यथाओं के बावज़ूद उन लोगों में अपने देश, अपनी मिट्टी के लिए मुहब्बत कम न हुई। वे लोग देश के जिस कोने में हों, आज भी अपनी जन्मभूमि, वहां के मंदिरों और दरगाहों पर सर झुकाने ज़रूर जाते हैं। ऐसे देशभक्तों को हमारा सलाम, इस शेर के साथ !
घर तो अपना है, भले लाख कमी हो इसमें
अपने घर को भी कोई आग लगा देता है ?
(ध्रुव गुप्त की फ़ेसबुक वॉल से)