देश

लोकगीतों का नया आयाम देने वाली मैथिली ने तय किया है छोटी उमर में लंबा सफर

स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को अपना आदर्श मानने वाली टेलीविजन शो राइजिंग स्टार में फर्स्ट रनर अप रहीं मैथिली ठाकुर बॉलीवुड में प्ले बैक सिंगिंग करना चाहतीं हैं। छोटी सी उम्र में लंबा सफर तय कर दुनिया को सुरीली बनाने वाली मैथिली को सिंगिंग में पैशन दिखा इसलिए इस क्षेत्र को चुना। पढ़ाई के अलावा वह पूरा समय इसी को देती हैं। मैथिली को हिंदुस्तानी क्लासिकल में जहां राष्ट्रीय स्तर पर 2011 से 2016 तक लगातार प्रथम स्थान मिला। वहीं, दिल्ली एनसीआर में हुए सेमी क्लासिकल में दूसरा आई जीनियस यंग्स सिंगिंग स्टार में भी प्रथम स्थान मिला था। मैथिली को हर तरह के गीत पसंद हैं। वह आवाज के रूप में स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को अपना आदर्श मानतीं हैं। वहीं, श्रेया घोषाल को नए जमाने की बेस्ट सिंगर के रूप में देखती हैं। सुरीले कंठ की मालकियत वाली मैथिली पंडित किशोरी उमांकर, मोनाली ठाकुर, सुनिधि चौहान कई अन्य संगीतकारों को भी वह काफी पसंद करती हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=Z4-CZ7loYok

मधुबनी के बेनीपट्टी की रहने वाली मैथिली ठाकुर ने 2016 में 11वीं की पढ़ाई के साथ थारपा नामक एलबम से अपने संगीत कॅरियर का आरंभ किया। इसके पहले मैथिली को सिंगिंग के क्षेत्र में कई अवार्ड मिल चुके थे। मैथिली ने बताया कि उसके पापा रमेश ठाकुर म्यूजिक टीचर हैं। वहीं, मां. भारती ठाकुर गृहिणी हैं। मैथिली ने दादाजी से सिंगिंग के क्षेत्र में फोक म्यूजिक सीखने के बाद मैथिली से ही संगीत की शुरुआत की। इसके बाद 8 वर्षों से दिल्ली में क्लासिकल सिंगिंग की ट्रेनिंग ले रहीं हैं। अब बॉलीवुड में प्ले बैक सिंगिंग में परचम लहराना चाहती हैं।

https://www.facebook.com/maithilithakurofficial/videos/1290338647766858/

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *