उत्तर प्रदेश

युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय द्वारा चीन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय युवा कार्यक्रम के लिये अंकुर रस्तोगी का चयन

रायबरेली : युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय द्वारा चीन में आयोजित अन्तराष्ट्रीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के लिए रायबरेली के महराजगंज के अंकुर रस्तोगी का चयन हुआ है। ३ जुलाई से ११ जुलाई तक होने वाले अन्तराष्ट्रीय युवा आदान प्रदान कायक्रेम में भारत के युवाओं का प्रतिनिधित्व रायबरेली के महराजगंज के रहने वाले कमलेश रस्तोगी के सुपुत्र इन्डियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट छात्र अंकुर रस्तोगी करने जा रहे है ।

देश के बीस आईआई एम के होनहार छात्रों का चयन युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय द्वारा चीन में आयोजित अन्तराष्ट्रीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के लिये किया गया है जिसमें आईआई एम द्वितीय वष के छात्र अंकुर रस्तोगी चीन में भारत के युवाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे । इस कार्यक्रम में भारत चीन के युवा शामिल होकर अपने अपने देश के बारे व्यापक रूप से चर्चा करेंगे ।

3 जुलाई से 11 जुलाई तक होने वाले इस अन्तराष्ट्रीय कार्यक्रम मे चीन की राजधानी बीजिंग कुनमिंग गुगछाऊ शंघाई आदि शहरों में भारत चीन आपसी सहयोग , चायना युवा डेवलपरमेन्ट फ़ाउन्डेशन ,युवा उद्यमियों ,विभिन्न विश्व विद्यालयों के छात्रों , विभिन्न संस्कृति कायक्रम , देश की शिक्षा व्यवस्था , संस्कृति ,सभ्यता ,व्यापार आदि विषयों व कायक्रमो में भारत की आवाज़ की आवाज़ को प्रस्तुत करेंगे। इसी के साथ साथ हम आपको बता दे कि प्रतिनिधित्व मण्डल चीन कई मुख्य पर्यटक स्थलों , संग्रहालयों आदि का व्यापक भ्रमण करेंगे । युवा कायक्रेम एवं खेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 1 और २ जुलाई नई दिल्ली में भारत के साझा सांस्कृतिक विरासत उन्नति एवं समृद्धि के बारे मे विस्तार से बताया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *