नई दिल्ली: देश की सांस्कृतिक एकता और अखंडता को मूल मानकर चर्चा में आयी अखंड राष्ट्रवादी पार्टी का सर्जिकल स्ट्राइक पर बड़ा बयान आया है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने सर्जिकल स्ट्राइक पर पार्टी की तरफ से बयान देते हुए कहा कि अखंड राष्ट्रवादी पार्टी सेना के जज्बे को सलाम करती है लेकिन इस पर राजनीति करने और सेना की आड़ में अपने राजनीतिक लाभ को साधने वालों की पार्टी कड़ी निंदा करती है। जितेन्द्र का बयान इस लिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि पहले भी अखंडवादी राष्ट्रवादी पार्टी ने फिल्म पद्मावत के मुद्दे पर करणी सेना के साथ गठबंधन कर पूरे देश में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
मुद्दे को लेकर जमकर हुई थी सियासत
गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद इस मुद्दे को लेकर जमकर सियासत हुई थी। विपक्ष ने केंद्र सरकार पर तीखे सवाल दागते हुए सेना पर भी सवालिया निशान लगा दिए थे। मीडिया में सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े वीडियो सामने आने पर एक बार फिर से इस मुद्दे पर बहस तेज हो गई है। हालांकि कांग्रेस ने सेना की तारीफ की है, लेकिन एक बार फिर से उसने इन वीडियो के सामने आने पर केंद्र सरकार को घेरा है।
636 दिनों के बाद आया वीडियो
सर्जिकल स्ट्राइक के 636 दिनों के बाद अब एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि भारत ने पाकिस्तान के उसी के घर में घुसकर सबक सिखाया था। सर्जिकल स्ट्राइक को दो टीमों ने अंजाम दिया था, इस ऑपरेशन में पाकिस्तान स्थित कई लॉन्चिंग पैड को ध्वस्त कर दिया गया था। भारत की तरफ से चार टारगेट बनाए गए थे, इस पूरे स्ट्राइक का वीडियो UAV & HEAD MOUNTED CAMS से कैद की गई थी।