राज्य

ईद की नमाज के दौरान CM ममता बोलीं- ‘आज लाल और भगवा एक हो गए हैं’

Arvind Rai, Kolkata: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार 31 मार्च को लोगों से कहा कि वे ऐसे उकसावे में न आएं जिससे सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं। सीएम ममता बनर्जी ने ईद-उल-फितर के मौके पर कोलकाता के ईदगाह पहुंचीं और उन्होंने नमाज के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विभाजनकारी राजनीति की जमकर आलोचना की।

सीएम ममता बनर्जी ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी सरकार राज्य के अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी रहेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी राज्य में तनाव पैदा न कर सके। उन्होंने कहा, “दंगों को भड़काने के लिए उकसावे किए जा रहे हैं, लेकिन आप लोग कृपया इन जाल में न फंसें। पश्चिम बंगाल सरकार अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी है। कोई भी राज्य में तनाव नहीं भड़का सकता।”

”हम धर्मनिरपेक्ष हैं। नवरात्रि चल रही है, उसके लिए भी मैं शुभकामनाएं देती हूं, लेकिन हम नहीं चाहते कि दंगे हों। आम लोग ऐसी चीजों में शामिल नहीं होते, सिर्फ राजनीतिक दल ही ऐसा करते हैं। यह शर्म की बात है। पहले लाल पार्टी धर्मनिरपेक्षता के बारे में बयान देती थी। आज लाल और भगवा एक हो गए हैं। हम अकेले लड़ेंगे। हम सभी धर्मों के लिए अपनी जान देने को तैयार हैं…बहुसंख्यकों का कर्तव्य अल्पसंख्यकों की रक्षा करना है और अल्पसंख्यकों का कर्तव्य बहुसंख्यकों के साथ रहना है।”

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *