वायनाड में भारी बारिश के बाद आई आपदा पर, जहां अब तक 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वायनाड के सांसद राहुल गांधी आज वायनाड दौरे पर जाने वाले थे। उनके साथ प्रियंका गांधी का भी वायनाड जाने का कार्यक्रम था लेकिन खराब मौसम के कारण उनका यह दौरा टल गया है। राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में बोलते हुए कहा कि वायनाड के लोगों को मदद की जरूरत है, मिलिट्री अच्छा काम कर रही है। केरल के मंत्री के. राजन ने मांग की है कि वायनाड की आपदा को नेशनल डिजास्टर घोषित किया जाए। इससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जानकारी दी कि केरल को पहले से 23 जुलाई को चेतावनी जारी की गई थी।
वायनाड में लैंडस्लाइड की वजह से भारी तबाही देखने को मिली है। अभी तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। इस बीच नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वायनाड दौरा किया है। उनके साथ प्रियंका गांधी भी वहां पहुंची है। दोनों ही नेताओं ने सेना के साथ मिलकर ना सिर्फ स्थिति का जायजा लिया बल्कि पीड़ितों से भी मुलाकात की। वैसे राहुल गांधी ने तो यहां तक बोला है कि उन्हें उतना ही दुख हो रहा है जितना अपने पिता खोने पर हुआ था। अब जानकारी के लिए बता दें कि राहुल के पिता राजीव गांधी इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे जिनकी बम धमाके में निर्मम हत्या कर दी गई थी। वायनाड की स्थिति की बात करें तो अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बारिश लगातार हो रही है जिस वजह से चुनौतियां कम होने के बजाय बढ़ चुकी हैं। इसके ऊपर क्योंकि कई ब्रिज टूटे हैं, ऐसे में एक जगह से दूसरी जगह जाना भी मुश्किल हो रहा है।