खेल

पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन फ्लॉप रहे

न्यूयॉर्क: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को हराकर कमाल कर दिया। हर तरफ इस वक्त सिर्फ टीम इंडिया के ही चर्चे हैं। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली। पूरी टीम इंडिया ने इस मुकाबले में जान झोंक दी थी। भारत ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी की। ऐसे में रोहित सेना 19 ओवर में ही ऑल आउट हो गई और 119 रन ही बना पाई। लेकिन अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम इंडिया ने शानदार कमबैक किया और पाकिस्तान को 113 रन पर ही सीमित कर दिया। इस तरह भारत ने 6 रन से मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि इस मैच में भारत के लिए कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन चिंता का विषय भी बना। उसमें भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम भी है।

भारत के अनुभवी और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में कभी नहीं चलता। यह बात हर किसी के समझ के परे है कि सूर्या को आखिर पाकिस्तान के खिलाफ हो क्या जाता है। बता दें कि आईसीसी टी20 रैंकिंग में यादव नंबर 1 पर है। वह काफी खूंखार बल्लेबाज हैं, जो किसी भी वक्त खेल को पलटने का दम रखते हैं।

लेकिन टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ मानों जैसे सूर्यकुमार यादव के बल्ले पर जंग लग जाता हो। सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ 64 रन बनाए हैं। जब सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ उतरे थे। तो कमेंटेटर्स भी यही बात कर रहे थे कि सूर्या बड़े-बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं। सूर्या का बल्ला चल गया तो पाकिस्तान बिखर सकता है। लेकिन यादव जी का बल्ला चुप्पी साधे बैठा था।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *