नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं। एग्जिट पोल के अनुसार तमिलनाडु में एनडीए का खाता खुल सकता है। इंडिया टुडे, एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए के लिए गुड न्यूज है। सर्वे के अनुसार एनडीए को 2 से 4 सीटें मिल सकती हैं। सर्वे में बीजेपी के वोट शेयर में जबरदस्त इजाफे की बात कही गई है। सर्वे के अनुसार एनडीए को 22 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है। बीजेपी ने इस बार यहां 39 में से 23 सीटों पर चुनाव लड़ा है। पार्टी ने यहां पीएमके से गठबंधन किया है।
तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन अपना पिछले प्रदर्शन दोहराता नजर आ रहा है। यहां इंडिया गठबंधन को 37 सीट मिलने का अनुमान है। इसमें डीएमके को 20 से 22 सीट मिल सकती है। वहीं, कांग्रेस को भी 13 से 15 सीट मिल सकती है। इसके अलावा एआईएडीएमके को 0-2 सीट मिल सकती हैं। वहीं, अन्य का यहां खाता खुलता नहीं दिख रहा है। पिछली बार डीएमके और कांग्रेस को 39 में से 38 सीट पर जीत मिली थी।
एग्जिट पोल सर्वे के अनुसार बीजेपी के वोट शेयर में बढ़ोतरी हुई है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि तमिलनाडु में बीजेपी का AIADMK के साथ चुनावी तालमेल नहीं हो सका। यदि बीजेपी का एआईएडीएमके के साथ तालमेल होते तो तस्वीर पलट सकती थी। इस सूरत में एनडीए को 30 से 32 सीटे मिल सकती थीं। एआईएडीएमके को यह लग रहा था कि राज्य में जनता हर पांच साल बाद सरकार बदलती है। ऐसे में वे बीजेपी को अधिक सीट देने को तैयार नहीं थे। वहीं, बीजेपी ने इस बार 2 से 4 सीट पर मानने को तैयार नहीं थी।