इंटरटेनमेंट देश

“जब तक सलमान जिंदा है, वो भी मेरे निशाने पर रहेगा”, क्यों कोई पड़ा है भाईजान की जान के पीछे

The Freedom News Exclusive: एक्टर सलमान खान से जुड़ी दो बहुत बड़ी खबरें आईं। पहली खबर थी- गैलेक्सी अपार्टमेंट यानी सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में आरोपी अनुज थापन की खुदकुशी की। अनुज ने लॉकअप के बाथरूम में चादर से फंदा बनाकर अपनी जान ले ली। इस खबर पर मची हलचल अभी थमी भी नहीं थी, कि एक और न्यूज ने हंगामा मचा दिया। ये न्यूज थी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के राइट हैंड और सिद्धू मूसेवाला मर्डर के आरोपी गोल्डी बराड़ की हत्या की। बताया गया कि अमेरिका में गोल्डी बराड़ को अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भून दिया है।

हालांकि, कुछ देर बाद ही ये खबर झूठी निकली। अमेरिकी पुलिस की तरफ से इसपर बयान आया कि जिसकी हत्या हुई , वो गोल्डी बराड़ नहीं, बल्कि ग्लैडने था। इसके बाद से ही गोल्डी बराड़ को लेकर मीडिया में खबरें चलने लगीं। बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान को दी गई, उसकी वो गीदड़ भभकी भी याद आई, जिसे देकर उसने खुद के लिए ही आफत बुला ली थी। आइए जानते हैं कि क्या था वो मामला?

बात साल 2023 की है। भारत से बाहर रहकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गैंग हैंडल करने वाले उसके गुर्गे गोल्डी बराड़ ने सलमान खान के लिए एक धमकी जारी। बराड़ ने कहा था, ‘मेरा अगला निशाना बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान है। इसमें कोई शक नहीं है कि मैं अपने हर दुश्मन के खिलाफ अपनी कोशिश जारी रखूंगा। जब तक सलमान जिंदा है, वो भी मेरे निशाने पर रहेगा। मैं कोशिश करता रहूंगा और एक दिन मेरा मंसूबा कामयाब जरूर होगा। आपको भी पता चल जाएगा।’ इसके बाद से गोल्डी बराड़ मुंबई पुलिस की नजरों में है। बुधवार को जब उसकी मौत की खबर आई, तो लगा कि उसे उसके गुनाहों की सजा मिल गई है।

कौन है गोल्डी बराड़?
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ लंबे वक्त से अंडरवर्ल्ड का हिस्सा रहा है। 1994 में पंजाब के मुक्तसर साहिब में जन्मा बराड़ एक ऐसे परिवार से है, जिसका बैकग्राउंड कानून का पालन करने वाले लोगों का है। उसके पिता पंजाब पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रह चुके हैं। लेकिन, बराड़ ने जुर्म का रास्ता चुना। बीए की डिग्री हासिल करने के बाद वो कनाडा चला गया और वहीं से लॉरेंस बिश्नोई का गैंग हैंडल करता है। सिद्धू मूसेवाली ही हत्या के बाद पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जिम्मेदारी ली थी। लेकिन, बाद में गोल्डी बराड़ ने अपना बयान जारी करते हुए मूसेवाला की हत्या का अपराध कबूल किया।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर क्यों हैं सलमान?
सलमान खान के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग पिछले लंबे वक्त से पड़ा है। इसकी वजह है, जोधपुर में काले हिरण के शिकार का वो मामला, जिसमें सलमान खान दोषी करार दिए गए थे। 2018 में कोर्ट ने सलमान खान को काले हिरण के शिकार का दोषी माना था। हालांकि, सलमान खान तुरंत ही जमानत लेकर बाहर आ गए। इसके बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में सलमान खान का नाम है। उसने अपने खास गुर्गे संपत नेहरा को भी सलमान खान की हत्या के लिए भेजा था, लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हाल ही में सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई का हाथ सामने आया है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *