देश

Prajwal Revanna Sex Scandal: सियासी भूचाल के बीच प्रज्वल रेवन्ना ने खुद साल 2023 में सेक्स टेप का किया था जिक्र

A Sarvanan, Bangluru: कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के बीच एक सेक्स स्कैंडल ने भूचाल ला दिया है। दूसरे चरण की वोटिंग (26 अप्रैल) से पहले पूर्व PM एचडी देवगौड़ा के 33 साल के पोते प्रज्वल रेवन्ना जो कि हासन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वो विवादों से घिरे हुए हैं।

वोटिंग से पहले सोशल मीडिया पर 200 से ज्यादा अश्लील वीडियो वायरल हो गए, जिसके बाद बीजेपी और उसका सहयोगी दल जेडीएस सुर्खियों में आ गया है। इस बीच अब सामने आया है कि पहली बार वीडियो का जिक्र खुद प्रज्वल रेवन्ना ने ही किया था।

कर्नाटक में मचे सियासी भूचाल के बीच प्रज्वल रेवन्ना ने खुद साल 2023 में सेक्स टेप का जिक्र किया था। उन्होंने 1 जून 2023 में इसके बारे में बताया था। उस दौरान उन्होंने बेंगलुरु सिविल कोर्ट में 86 मीडिया आउटलेट्स और 3 लोगों के खिलाफ याचिका दायर की थी।

इसके जरिए मीडिया के खिलाफ गैग ऑर्डर की मांग की गई थी। जिसमें उन्होंने ‘फेक न्यूज’ और ‘मॉर्फ्ड तस्वीरों/वीडियो’ के प्रसार को रोकने के लिए एक प्रतिबंध आदेश की मांग की। इसके जरिए कहा गया था, ‘प्रतिवादी के खिलाफ ऐसी फेक न्यूज, मॉर्फ फोटो/वीडियो प्रतिवादियों की तरफ से प्रसारित, प्रकाशित और सर्कुलेट किए जाने का खतरा है।’

वोटिंग से पहले सामने आई अश्लील वीडियोज

बता दें कि वीडियो, जिनकी संख्या कथित तौर पर 2,900 से ज्यादा है और कथित तौर पर प्रज्वल ने खुद रिकॉर्ड किया था, जो कि 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव से पहले हासन सीट पर सैकड़ों पेन ड्राइव के माध्यम से वायरल किए गए थे।

इतना ही नहीं स्थानीय भाजपा नेता जी देवराजे गौड़ा, जो 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनावों में होलेनारासिपुरा से प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना से हार गए थे, उन्होंने जनवरी 2024 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘अश्लील तस्वीरें’ और प्रतिबंध आदेश का जिक्र किया था।

JDS नेता प्रज्वल रेवन्ना के ‘अश्लील वीडियो’ मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, “प्रज्वल रेवन्ना का जो न्यूज पेपर और चैनल पर चल रहा है वो बिलकुल आघातजनक है और बीजेपी का स्टैंड बहुत स्पष्ट है कि हम देश की ‘मातृ शक्ति’ के साथ खड़े हैं। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां पर सरकार किसकी है? सरकार कांग्रेस पार्टी की है। उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? कार्रवाई हमें नहीं करनी। यह राज्य की कानून व्यवस्था का मुद्दा है, राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी होगी। हम जांच के पक्ष में हैं और हमारे सहयोगी जद (एस) ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है। आज उनकी कोर कमेटी की बैठक है और कदम उठाए जाएंगे।”

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *