मध्य प्रदेश

चाईना का माल है मोदी की गारंटी- जीतू पटवारी

Saurabh Arora, Bhopal : मध्य प्रदेश के भिंड लोकसभा सीट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जैसे चाईना के माल की कोई गारंटी नहीं होती है, वैसे ही मोदी के भी बात की गारंटी नहीं है. उन्होंने इस दौरान कहा कि पीएम मोदी ने बचपन के किस्सों से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक सिर्फ झूठ ही बोले हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि जितनी महंगाई हमारे देश में है उससे कम नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश में है.

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी मंगलसूत्र से लेकर नफरत, बंटवारा…हर तरह की भाषा बोल रहे हैं। मतदान का प्रतिशत उन्हें महसूस करा रहा है कि वे हारने वाले हैं। बीजेपी के 400 पार के नारे पर बोले कि रावण भी कहता था कि मुझे मारने वाला संसार में कोई नहीं, लेकिन राम ने उसका वध किया। पीएम की भाषा रावण जैसी है, अहंकार रावण जैसा है और अहंकार हमेशा हारता है।

बता दें, भिंड-दतिया लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में सभा के लिए उमरी पहुंचे। इससे पहले मीडिया से चर्चा में पटवारी ने कहा, अभी जो लोग प्रलोभन में बीजेपी में शामिल हुए हैं, चुनाव के बाद ये लोग कहां होंगे, यह चुनाव के बाद पता चल जाएगा।

उमरी की चुनावी सभा में भिंड-दतिया की मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्याशी संध्या राय के लिए जीतू पटवारी ने कहा, कभी उन्होंने संसद में खड़े होकर पीएम मोदी से आंख में आंख डालकर किसानों, युवाओं, अग्निवीरों के लिए प्रश्न किया। अब अग्निवीर योजना में बच्चे जाना नहीं चाहते। कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि अग्निवीर योजना को खारिज कर देंगे। पुरानी भर्ती करेंगे, जो युवा अभी चार साल के लिए अग्निवीर योजना में आए हैं, उन्हें निकालेंगे नहीं, आगे ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी चाइना का माल है।

 

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *