UP Bureau: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मौत के बाद उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शुभम गुप्ता के तौर पर हुई है। आरोपी की फेसबुक प्रोफाइल से पता चलता है कि वो लखनऊ का रहना वाला है और राष्ट्रीय स्वमंसेवक संघ का सक्रिय सदस्य है। आरोपी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि ‘मुल्ला मुलायम के कुकर्मों को देखकर कोई भी सच्चा हिंदू उसे श्रद्धांजलि देना तो बहुत दूर, मुलायम की शव यात्रा पर थूकना भी अपने थूक का अपमान समझेगा।’ इसी टिप्पणी को लेकर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।
पिछले दिनों लंबे समय से बीमार चल रहे मुलामय सिंह यादव की गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मृत्यु हुई थी। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हुई थी। मुलायम सिंह यादव की छवि जननेता की थी जिनकी समाज के हर वर्ग में पैठ थी। मुलायम सिंह यादव के निधन पर पार्टी विचारधारा से इतर सभी बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया था।
दरअसल मुलायम सिंह यादव से कुछ लोगों की घृणा के पीछे कारण का कारण कार सेवकों पर गोली चलाने का आदेश है जो उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस के वक्त दिया था। मुलायम सिंह यादव उस वक्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार सेवकों पर गोली चलाने का आदेश दिया था जिसकी वजह से कुछ लोग मुलायम सिंह यादव से नफरत करते हैं।