उत्तर प्रदेश

Raebareli: नवयुवक ने निभाया मानवता का धर्म, समझदारी से बची गाय की जान

Bureau Report, Raebareli: डलमऊ में गोवंश को लेकर एक नवयुवक ने अपनी ऐसी संवेदना प्रदर्शित की है जो गोवंश संरक्षण के लिए एक मिसाल ही है। डलमऊ में फतेहपुर रोड पर एक वाहन एक गाय को टक्कर मारकर चोटिल कर गया। गाय दर्द से कराह रही थी लेकिन किसी ने बेजुबान की मदद नहीं की। जीवन और मृत्यु के बीच झूल रही गाय पर रास्ते से गुजर रहे आयुष्मान वैश्य की नजर पड़ी और उन्होने पशु चिकित्सालय को मदद के लिए फोन किया।

फोन जाने के बाद डलमऊ पशु चिकित्सालय से डॉ सुरजीत सिंह और राजेश यादव वहां पर आये और गाय को समुचित उपचार दिया। चिकित्सकों के इलाज और आयुष्मान की समझदारी से गाय को निकालकर पुनर्जीवन दिया गया जिसके बाद आयुष्मान की हर कोई तारीफ कर रहा है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *