देश

Monsoon Live: देश के कई राज्यों में बाढ़-बारिश का तांडव, बारिश से गुजरात में 65 की मौत

देश के 25 राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। गुजरात सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां बारिश और बाढ़ से 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि पिछले दो दिन में 65 जान गंवा चुके हैं। अहमदाबाद में रविवार रात 219 मिमी बारिश हुई। वहीं सूरत समेत 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

इधर, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सोमवार को जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने MP के भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत 33 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। यहां अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाके अभी भी बारिश को तरस रहे हैं। यहां 4 दिन बाद बारिश होने की उम्मीद है।

पिछले 24 घंटे: गुजरात में पिछले तीन दिन से बारिश जारी है। रविवार की रात अहमदाबाद में 219 मिमी बारिश हुई, जिससे रिहायशी इलाकों और सड़कों पर पानी भर गया। सोमवार को शहर के स्कूल-कॉलेज बंद रहे। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट मिनिस्टर राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि अब तक 9000 लोगों को री-लोकेट किया गया है। जबकि 468 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।

अगले 24 घंटे: सूरत समेत 6 जिलों में भारी बारिश की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 13 डैम हाई अलर्ट पर हैं। यहां NDRF समेत कोस्ट गार्ड को भी अलर्ट किया गया है।

पिछले 24 घंटे: भोपाल में रविवार रात से लेकर सोमवार दोपहर तक तीन इंच बारिश हुई। यहां 48 घंटे में 9 इंच बारिश हो चुकी है। ऐसा ही हाल इंदौर का है। शहर में रविवार से सोमवार देर रात तक साढ़े तीन इंच बारिश हो चुकी है। सोमवार को सबसे ज्यादा बारिश छिंदवाड़ा के सौंसर में हुई, जहां 9 इंच पानी गिरा। विदिशा में 8 इंच, अलीराजपुर में 7 और पिपरिया में 6 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। तेज और ज्यादा बारिश की वजह से इन शहरों में कई जगह पानी भर गया।

अगले 24 घंटे: मौसम विभाग ने मंगलवार को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, शहडोल संभाग में समेत प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भोपाल में मंगलवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है।

पिछले 24 घंटे: मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन राज्या के बीकानेर और सीकर से गुजर रही है। इसकी वजह से बने लो प्रेशर एरिया के असर से दक्षिणी राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी हिस्से में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

अगले 24 घंटे: मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर में अगले चार दिन में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, झालावाड़ जिले और आसपास के क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर पर गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *