देश

आनंदीबेन को जसोदाबेन का जवाब ‘मैं नरेंद्र मोदी की पत्नी और वह मेरे राम’

अहमदाबाद: मध्य प्रदेश की राज्यपाल और गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने एक कार्यक्रम में कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शादी नहीं की है, जिसके जवाब में प्रधानमंत्री की पत्नी जशोदाबेन ने हैरानी जताई और कहा कि आनंदीबेन की प्रतिक्रिया अशोभनीय और प्रधानमंत्री की छवि खराब करने वाली है। जशोदाबेन ने कहा कि नरेंद्र मोदी मेरे लिए बहुत ही सम्माननीय है, वह मेरे राम हैं।

पीएम मोदी ने नहीं की शादी

आनंदबेन के बयान ने मुझे काफी हैरान किया कि नरेंद्र भाई ने शादी नहीं की। जबकि 2014 में लोकसभा चुनावों के दौरान हलफनामे में उल्लेख किया है कि उन्होंने शादी की है और उसमें पत्नी के रूप में मेरा नाम बताया है। जशोदाबेन ने एक वीडियो मैसेज में ये बात कही।

जशोदाबेन ने कहा- मेरे राम हैं मोदी

अपने भाई के मोबाइल फोन से बनाए गए एक वीडियो में जशोदाबेन ने कहा कि एक सुशिक्षित महिला जो कि गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी है, उसके द्वारा एक टीचर (जशोदाबेन) के बारे में इस तरह बोलना बहुत ही अशोभनीय है। उनके इस आचरण ने भारत के प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने का काम किया किया है। वह मेरे लिए बहुत ही सम्माननीय है, वह मेरे राम हैं।

भाई अशोक मोदी ने भी जताई हैरानी

उनके भाई अशोक मोदी ने कहा कि जब सोशल मीडिया पर देखा तो उन लोगों को इस बात का यकीन नहीं था कि आनंदीबेन ने इस प्रकार को कोई बयान दिया होगा। लेकिन अखबारों में देखकर यकीन हुआ कि उन्होंने ऐसा बयान दिया था। इसलिए हमनें इसपर जवाब देने का फैसला किया और एक लिखित बयान भी जारी किया जिसे जशोदाबेन वीडियो में पढ़ रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *