राज्य

मोहाली कोर्ट ने बग्गा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया; केजरीवाल के घर के बाहर भाजपाइयों ने प्रदर्शन किया

दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर बग्गा के खिलाफ मोहाली कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 23 मई को होगी। यह अरेस्ट वारंट इसलिए दिलचस्प है क्योंकि कल इसी की वजह से पंजाब पुलिस की दिल्ली और हरियाणा पुलिस के हाथों खूब फजीहत हुई थी।

दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर बग्गा के मामले में बवाल जारी है। घर वापसी के बाद बग्गा ने अरविंद केजरीवाल को चैलेंज कर दिया है। बग्गा ने कहा कि उन पर 1 नहीं बल्कि 100 FIR कर दो, तब भी वे डरने वाले नहीं हैं। वे कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

इधर, भाजपा नेता बग्गा केजरीवाल के घर प्रदर्शन करने पहुंच गए हैं। उनके साथ सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता भी हैं। पुलिस ने पूर्व विधायक मजिंदर सिंह सिरसा समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। वहीं बग्गा को गिरफ्तार करने के बाद पंजाब पुलिस को दिल्ली और हरियाणा में डिटेन के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है। अब मंगलवार को सुनवाई होगी।

बग्गा बोले- अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों को 24 घंटे में जेल में डालूंगा। मैं यही पूछ रहा हूं कि अब तक ऐसा क्यों नहीं किया गया? मेरा कसूर यह है कि मैं उनसे रोज सवाल पूछता हूं। उन्हें लगता है कि केस दर्ज कर वह मुझे सवाल पूछने से रोक लेंगे। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को झूठ बोलने पर माफी मांगने की मांग छोड़ देंगे। हम रुकने और डरने वाले नहीं हैं।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शनिवार को तजिंदर सिंह बग्गा से मिलने पहुंचे। सावंत ने कहा- हमने युवा मोर्चा में साथ काम किया है। बग्गा मकेरा भाई है। केजरीवाल के इशारे पर पंजाब पुलिस ने उनका अपहरण किया। बग्गा के पिता के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, पुलिस को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। मैं दिल्ली और हरियाणा पुलिस की सराहना करता हूं, क्योंकि उन्होंने उसे बीच में रोका और वापस ले आए। आम आदमी पार्टी का जो हाल गोवा में हुआ, वह दिल्ली में भी होगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी बग्गा से मिलने पहुंचे।

पंजाब सरकार ने 2 एप्लिकेशन दीं, CCTV फुटेज सुरक्षित रखने की मांग की
पंजाब सरकार ने इस मामले में हाईकोर्ट में 2 एप्लिकेशन दी हैं। पहली एप्लिकेशन में केस से जुड़ी CCTV फुटेज सुरक्षित रखने की मांग की है। इसमें बग्गा की गिरफ्तारी के साथ पीपली पुलिस थाना और कुरुक्षेत्र हाइवे के CCTV की फुटेज का मुद्दा उठाया गया है। वहीं दूसरी एप्लिकेशन में भाजपा नेता तजिंदर बग्गा और दिल्ली पुलिस को पार्टी बनाने की मांग की है। हालांकि, दिल्ली पुलिस की तरफ से कल ही एडवोकेट सत्यपाल जैन पेश हो चुके हैं। पंजाब सरकार ने शुरूआत में हरियाणा पुलिस के खिलाफ याचिका दायर की थी।

बग्गा की केस खारिज याचिका पर भी मंगलवार को सुनवाई
मोहाली साइबर क्राइम सेल में दर्ज केस को लेकर तजिंदर बग्गा ने भी हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। इसकी सुनवाई भी मंगलवार को होगी। बग्गा को इस मामले में अभी कोई अंतरिम राहत नहीं मिली है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *