देश

हिजाब के पक्ष में नहीं हूं, बोले जावेद अख्तर- महिलाओं को डराने वाली भीड़ से है नफरत

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने हिजाब विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गुरुवार को जावेद अख्तर ने कर्नाटक में हिजाब को लेकर उपजे विवाद की निंदा की है। जावेद अख्तर ने साफ किया है कि वो बुर्का के पक्ष में नहीं है लेकिन जो भीड़ महिलाओं को डराती है उससे उनको नफरत है।

जावेद अख्तर ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं कभी भी हिजाब और बुर्के के पक्ष में नहीं रहा और आज भी उसी बात पर कायम हूं। लेकिन मेरे मन में इन गुंडों की भीड़ के लिए सिर्फ घृणा है, जो लड़कियों के छोटे से ग्रुप को डराने की कोशिश कर रहे हैं. क्या इसी को ये मर्दानगी समझते हैं, बहुत ही शर्मनाक है ये।’

कर्नाटक के कॉलेजों में हिजाब पर पाबंदी लगाए जाने के बाद यह मुस्लिम छात्राएं आंदोलन कर रही हैं। वो सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रही हैं और उनका कहना है कि हिजाब पहनना उनके धर्म के मुताबिक है। हाल ही में राज्य के मांड्या जिले के PSE कॉलेज का एक वीडियो वायरल हुआ था। 

इस वीडियो में एक लड़की स्कूटी पर हिजाब पहन कर स्कूल आती है। जैसे ही लड़की स्कूटी पार्क करती है, सामने से भारी संख्या में भगवा गमछे डाले और झंडे पकड़े छात्र ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने लगते हैं। इनके जवाब में छात्रा भी ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाती है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *