देश

केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में 50 हजार से अधिक कोविड के सक्रिय मामले; वहीं देश के 11 राज्यों में 10 से 50 हजार के बीच यह आंकड़ा: स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार बताया कि देश के 11 राज्यों में 10 से 50 हजार के बीच कोविड के सक्रिय मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह भी बताया कि चार अन्य राज्य केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में COVID-19 के 50,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं।

देश में महामारी की तीसरी लहर के बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। तीसरी लहर के दौरान दैनिक संक्रमण दर 20 फीसदी तक पहुंच गई थी, वह अब घटकर पांच फीसदी (4.54 फीसदी) से नीचे आ गई है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर भी पिछले कुछ दिनों से 10 फीसदी (7.57 फीसदी) से कम बनी हुई है।

बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के कुल 71,365 नए मामले सामने आए थे। यह तीसरा दिन था जब एक लाख से कम नए मामले पाए गए हैं। सक्रिय मामलों में भी एक लाख से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है।

नीति आयोग के स्‍वास्‍थ्‍य सदस्‍य डॉ. वीके पाल ने कहा कि देश में कोविड की स्थिति काफी अच्छी है। हालांकि, कुछ राज्य केरल, मिज़ोरम, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम में अभी भी कोविड पाजिटिविटी दर ज्‍यादा है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *