Ashutosh Gupta, Raebareli: चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई। प्रदेश में चुनाव निष्पक्ष हो इसके लिए पूरे प्रदेश में प्रशासन कई सारे अभियान चला रहा है । इसके साथ ही रायबरेली जिले के डलमऊ क्षेत्र में चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में सेना के जवानों के साथ कई इलाकों में आगामी चुनाव को मद्देनजर मार्च किया गया। इस मार्च में डलमऊ so पंकज त्रिपाठी ,एसआई संजय सिंह, मुराई बाग चौकी इंचार्ज रविंद्र सिंह एसआई सुनील कुमार कुमार और पुलिस एवं सेना के जवान मौजूद रहे।
इसी कड़ी में रायबरेली के कप्तान श्लोक कुमार के दिशा निर्देश में डलमऊ थाना क्षेत्र में मुराइ बाग चौराहे पर देर रात वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। गाड़ियों को रोक कर आने जाने वालों से पूछताछ की गई और हर प्रकार से गाड़ी की जांच भी की गई।
मौके पर मौजूद मुराई बाग के चौकी इंचार्ज रावेंद्र कुमार सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जो भी दिशा निर्देश दिए गए उनका पालन करते हुए हर आने जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों पर नजर रखी जा रही है। जैसे ही चुनाव का बिगुल बजता है वैसे ही प्रतिबंधित पदार्थ एवं नगदी आदि का व्यापार बढ़ जाता है इसी को ध्यान में रखते हुए वाहनों की चेकिंग की जा रही है।