उत्तर प्रदेश

Dalmau : प्रशासन ने निर्भीक एंव निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कस ली कमर

Ashutosh Gupta, Raebareli: उत्तर प्रदेश में चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रशासन ने राज्य में चुनाव निर्भीक निष्पक्ष एवं सकुशल कराने के लिए कमर कस ली है।

इसी क्रम में इलेक्शन कमीशन के दिशा निर्देश और उनकी गाइडलाइन को पालन करते हुए पूरे प्रदेश में लगे राजनीतिक बैनर हटाने का कार्यक्रम चालू हो गया इसी के साथ ही रायबरेली जिले के डलमऊ क्षेत्र में आचार संहिता लगते ही डलमऊ पुलिस प्रशासन पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन टीम एक्शन में नजर आई।

मुराई बाग चौराहे पर लगे होल्डिंग व पोस्टर को नगर पंचायत के टीम द्वारा तत्काल प्रभाव से हटवा कर मुराई बाग डलमऊ के सभी रोडों पर सभी चौराहों पर पुलिस बल द्वारा भ्रमण किया गया। नगर में लगे प्रचार-प्रसार सामग्री को हटवाया गया जिसमें तहसीलदार अभिनव पाठक, सतीश जायसवाल, सोहराब अली, उपनिरीक्षक संजय सिंह, महिला प्रभारी उपनिरीक्षक अर्चना यादव, चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह व सिपाही शक्ति सिंह, योगेंद्र शर्मा, गौरव यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *