आशुतोष गुप्ता, रायबरेली: रायबरेली जिले के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के दिशा निर्देश में डलमऊ कोतवाली में क्षेत्र के सभी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों और थाना प्रभारी बृजमोहन एवम सबइंस्पेक्टर संजय सिंह के साथ मिलकर बैंकिंग सुरक्षा को लेकर अहम मीटिंग की गई। इस मीटिंग में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।
थाना प्रभारी बृज मोहन ने केंद्र संचालकों के साथ चर्चा की और उनसे राय भी मांगी कि सुरक्षा की दृष्टि से क्या बेहतर किया जा सकता है।
बीते कुछ दिनों में कई घटनाक्रम को देखते हुए संचालकों को अपने सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और इमरजेंसी अलार्म जैसे उपकरणों को लगाने की बात कही और इससे जागरूक किया कि कैमरे और इमरजेंसी अलार्म लगाने से आपको किसी भी अचानक हुई घटना से किस तरीके से बचा जा सकता है ।कोई भी यदि संदिग्ध व्यक्ति आपके सेंटर के आसपास दिखाई पड़ता है तो आप तत्काल पुलिस सहायता नम्बर पर या आप मुझे स्वयं फोन कर सकते हैं।वही वही सेंटर संचालकों ने भी इस बात पर सहमति जताई कि सीसीटीवी कैमरे से अक्सर जो ग्राहकों से लेनदेन को लेकर नोकझोंक हुआ करती थी उससे भी सहूलियत मिलेगी। की ग्राहक कैमरे की निगरानी में रहेगा और सतर्क भी रहेगा।
इन अहम बिंदुओं पर बात हुई
सभी संचालक अपने सेंटर के बाहर पुलिस हेल्पलाइन नंबर बैनर में जरूर अंकित करवाएं।
सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्रयास करें।
इमरजेंसी अलार्म सेंटर पर जरूर रखें और समय-समय पर उसकी जांच भी करते रहे।
मीटिंग के दौरान पुलिस की छवि को भी अच्छी करने की कोशिश की गई और कहा कि ‘पुलिस आपकी मित्र हैं पुलिस आपके साथ हर वक्त है ।लेकिन आपको भी सावधानी रखनी चाहिए। ‘अंत में थाना प्रभारी ने बताया कि आने वाले दिनों में जिले में भी इस तरह की मीटिंग होगी जिसमें संचालकों को यहां से जिले में मीटिंग के लिए जाना चाहिए ,वहां पर बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा।और अंत में सभी संचालकों को उनके बेहतर कल के लिए उनको शुभकामनाएं भी दी।