उत्तर प्रदेश

अजय लल्लू का योगी सरकार पर आरोप- सरकार ने पहले कोरोना के आंकड़े छुपाए, फिर कोरोना से मरने वालों के आंकड़े छुपाए अब अनजान बुखार से हो रही मौतों पर भी आंकड़े छुपा रही

उत्तर प्रदेश की सरकार एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था मैं फेल नजर आ रही है कुरौना की दूसरी लहर की अव्यवस्थाओं के बीच फिरोजाबाद समेत पांच जिलों में अनजान बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने यूपी सरकार को घेरते हुए कहा कि, सरकार ने पहले कोरोना के आंकड़े छुपाए, फिर कोरोना से मरने वालों के आंकड़े छुपाए अब अनजान बुखार से हो रही मौतों पर भी आंकड़े छुपा रही है। यूपी के फिरोजाबाद, कासगंज, आगरा समेत पांच जिलों में डेंगू और अनजान बुखार से मरने वालों से हालात भयावह हो चुके हैं। योगी सरकार पूरी तरीके से फेल हो गई है योगी ने निरीक्षण किया उसके बाद भी लगातार जिलों में मौतें हो रही हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा कि अनुभवहीन योगी सरकार ने सीएमओ को हटा दिया है। सीएमओ हटाने से क्या होगा। जब उत्तर प्रदेश के पास सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर की कमी है। फिरोजाबाद जिले में आ रहे मरीजों की संख्या 200 के पार है, लेकिन फिरोजाबाद जिले के सरकारी हॉस्पिटल में केवल 100 बेड ही उपलब्ध हैं। ऐसे में 200 मरीजों के इलाज करने का दावा किया जा रहा है। जिसमें ना दवाई है ना डॉक्टर हैं। मैंने फिरोजाबाद जिले का खुद दौरा किया। दौरे में मुझे कई खामियां दिखाई पड़ी। ब्लड बैंक में खून की कमी है। सरकार प्लेटलेट्स उपलब्ध नहीं करा पा रही है। कांग्रेस के 1000 कार्यकर्ताओं को पांचों जिलों में लगाया गया है, ब्लड डोनेट करने के लिए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने फिरोजाबाद की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि 50 बच्चों की दुःखद मौत व 200 लोगो का गम्भीर रूप से बीमार होना सरकार की लापरवाही और उत्तरप्रदेश की ध्वस्त हो चुकी स्वास्थ्य सुविधाओं का जीता जागता प्रमाण है, इस दुखद घटना के लिये राज्य की योगी सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है, अजय लल्लू ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की बड़ी तैयारी के दावे की पोल भी खुल गयी कि रहस्मयी वायरल से फिरोजाबाद सहित प्रदेश भर में सौ लोगो की मौत हो गयी और सरकार सब दुरुस्त होने का दावा निर्लज्जतापूर्वक कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जब योगी सरकार एक साधारण वायरल से हुई मौतें नही रोक सकती तो कोरोना की तीसरी लहर को यह कैसे रोक पाएगी यह यक्ष प्रश्न प्रदेश के सामने खड़ा है, उंन्होने कहा कि योगी सरकार संकट आपदा से निपटने में पूरी तरह विफल साबित हुई है, सुविधाओ के नाम पर मात्र झूठे आंकड़े है, उन्होंने कहा रहस्मयी वायरल से हुई मौतों के लिये योगी सरकार जिम्मेदार है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *