इंटरनेशनल

जिस जगह पर पाकिस्‍तान की नींव पड़ी थी, उस मीनार-ए-पाकिस्‍तान पर महिला के साथ हैवानियत

पाकिस्‍तान से सटे अफगानिस्‍तान में तालिबान आतंकियों का राज आने के बाद अब इसका दुष्‍प्रभाव इमरान खान के देश में भी पड़ने लगा है। जिस जगह पर पाकिस्‍तान की नींव पड़ी थी, उस मीनार-ए-पाकिस्‍तान पर आजादी के जश्‍न के बीच तालिबानियों की तरह वहशी बने 400 लोगों ने एक महिला टिकटॉक स्‍टार के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। पीड़‍ित महिला ने बताया कि ये कट्टरपंथी उन्‍हें हवा में उछाल रहे थे और 3 घंटे तक नोचते रहे। इमरान खान के ‘नया पाकिस्‍तान’ में महिला के साथ ऐसी दरिंदगी पर पूरे देश में गुस्‍सा फूट पड़ा है।

महिला ने कहा, ‘मैंने आजादी के दिन के लिए नया ड्रेस बनवाया था। मैं अपने दोस्‍तों के साथ गई थी। इस बीच मैं वीडियो बना रही थी और तभी 300 से 400 लोग वहां पहुंच गए और वे हमारे ऊपर आ गए और सेल्‍फी लेने लगे। इसके बाद वे मेरे ऊपर आने लगे। ये लोग मेरे ऊपर आने लगा और मेरे पास जान बचाने के लिए एक ही विकल्‍प था कि पानी में कूद जाऊं लेकिन बहुत ऊंचाई वाली जगह होने के नाते मैं कूद नहीं सकी। वे मुझे 3 घंटे तक नोचते रहे।’

पीड़ि‍ता ने बताया, ‘मैंने पुलिस को फोन करती रही लेकिन कोई नहीं आया। एक और अपने पाकिस्‍तान में सुरक्षित नहीं है तो कहीं पर नहीं है। जब एक औरत को सरेआम ऐसा किया जाता है तो उसके पास कुछ नहीं बचता। मैं अल्‍लाह से यही दुआ कर रही थी कि मुझे जमीन में समा लो। मेरे शरीर का कोई ऐसा हिस्‍सा नहीं है जहां पर निशान नहीं है। क्‍या पाकिस्‍तान की बेटी होने का यही नतीजा है। मेरे कपड़े को उतार दिया गया जबकि मैं उसे जीभरकर देख भी नहीं सकी थी। एक शख्‍स मेरे कपड़े उतार रहा था और दूसरा मेरे ऊपर फेंक रहा था।’

पाकिस्‍तानी टिकटॉक स्‍टार ने कहा, ‘ऐसा लग रहा था कि सारी दुनिया मुझे नोचने में लगी है। मैं पाकिस्‍तान के पीएम से कहना चाहती हूं कि वे ऐसा कानून बनाएं जिससे बलात्‍कारियों को सख्‍त सजा मिले। मैंने अल्‍लाह से कहा था कि मैं जिंदा बची भी तो किस काम की रहूंगी।’ इस बीच पाकिस्‍तान के स्‍वतंत्रता दिवस पर इस शर्मनाक घटना से लोगों का गुस्‍सा फूट पड़ा है। पाकिस्‍तान के विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो ने कहा कि मीनार-ए-पाकिस्‍तान की घटना पर प्रत्‍येक पाकिस्‍तानी को शर्म आनी चाहिए।

300-400 लोगों ने किया हमला
एफआईआर के हवाले से पाकिस्तानी अखबार डॉन ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कहा कि वह अपने छह साथियों के साथ स्वतंत्रता दिवस पर मीनार-ए-पाकिस्तान के पास एक वीडियो बना रही थी। तभी करीब 300-400 लोगों ने ‘उस पर हमला कर दिया।’ एफआईआर में महिला ने कहा कि उसने और उसके साथियों ने भीड़ से बचने की बहुत कोशिश की। स्थिति को देखते हुए पार्क के सुरक्षा गार्ड ने मीनार-ए-पाकिस्तान के आसपास के बाड़े का गेट खोल दिया।

दीवार कूदकर हमला करने आई भीड़
महिला के मुताबिक, ‘भीड़ बहुत ज्यादा थी और लोग बाड़े को लांघकर हमारी ओर आ रहे थे। लोग मुझे धक्का दे रहे थे और खींच रहे थे जिसकी वजह से मेरे कपड़े फट गए।’ टिकटॉकर ने कहा कि कई लोगों ने उसकी मदद करने की कोशिश की लेकिन भीड़ बहुत ज्यादा थी। शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि उसके साथियों से साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान भीड़ उसकी अंगूठी और झुमके ‘छीन ले गई’। उसके साथी का मोबाइल फोन, पहचान पत्र और उसके पास मौजूद 15,000 रुपए भी छीन लिए गए।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *