मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण में धांधली होने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक दिन 17 लाख और उसके आगे और पीछे के दिनों में कुछ सौ टीके लगने पर सवाल उठाए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा, ” मध्य प्रदेश के टीकाकरण अभियान को लेकर बड़ी धांधली सामने आ रही है। एक दिन 17 लाख टीके लगते हैं जबकि उसके अगले और पिछले दिन कुछ सौ टीके लगते हैं। सरकार को इस बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए क्योंकि यह करोड़ों लोगों के जीवन का सवाल है।”
वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता सैयद जाफर ने एक दिन में टीकाकरण की रफ्तार में आई गिरावट पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, ” रिकार्ड ऐसे बनता है कि कुछ दिन वैक्सीन मत लगाओ, लोगों को रोककर रखो। फिर पेपर में अपनी फोटो छपवा के विज्ञापन दो, फिर एक साथ वैक्सीन लगवाओ, फिर सोशल मीडिया में वाह वाही करवाओ। एक दिन पहले और एक दिन बाद की संख्या बताती है असली संख्या।”
ज्ञात हो कि राज्य में 21 जून को टीकाकरण का महा अभियान शुरु हुआ, इस पहले दिन लगभग 17 लाख लोगों को टीके लगाए गए थे। यह अपने आप में एक कीर्तिमान है। अन्य दिनों में सैकड़ों लोगों को ही टीका लगाए जाने की बात सामने आई है।