Uttar Pradesh Bureau:जब देश भर में कोरोना से लाखों लोग मर रहे हों, तो सरकार तो क्या, आपके जेहन से भी एईएस (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) और जेई (जापानी इंसेफेलाइटिस) बीमारियों की बात उतर गई हो, तो कोई आश्चर्य नहीं। बिहार में इसे चमकी बुखार कहते हैं। बिहार, खास तौर से मुजफ्फरपुर के इलाके में इसका सबसे अधिक प्रकोप अप्रैल से जून तक देखा जाता है और मानसून के साथ इसका प्रभाव कम होता जाता है जबकि गोरखपुर और आसपास के जिलों में मानसून शुरू होने के साथ ही जुलाई से अक्टूबर तक इस बीमारी का प्रकोप रहता है। इससे हर साल सैकड़ों बच्चों की मौत हो जाती है।
यह दूसरा साल है जब कोरोना के खौफ की वजह से इसकी दहशत और मरने वाले बच्चों की संख्या को लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही है। पर सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 12 मई तक बिहार के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों में एक-एक तथा मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में दो बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि 24 बीमार हो चुके हैं। एक मोटे अनुमान के अनुसार, पिछले साल बिहार में 175 जबकि गोरखपुर में 100 बच्चों की मौत हुई थी। इसके शिकार मुख्यतः निम्न आय वर्ग, खास तौर से दलित परिवारों के बच्चे होते हैं।
किसी के पास इस सवाल का जवाब नहीं कि मुजफ्फरपुर और इससे सटे कुछ जिलों और गया में ही बच्चों में इस बुखार के केस क्यों आते है? इसी का जवाब ढूंढ़ने के लिए कई साल से नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर में बच्चों के लिए बड़ा अस्पताल और रिसर्च सेंटर खोलने की बात कर रहे थे। पिछले साल अस्पताल शिशु गहन चिकित्सा इकाई (पीआईसीयू) के रूप में शुरू तो हो गया लेकिन यहां अनुसंधान केंद्र सिर्फ बोर्ड में ही टंगकर रह गया। रिसर्च के लिए कोई नियुक्ति ही नहीं हुई। पीआईसीयू में 100 बेड और बच्चों के लिए 63 वेन्टिलेटर दिए गए लेकिन डॉक्टर नहीं मिले। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच और मिथिलांचल के सबसे बड़े हेल्थ सेंटर डीएमसीएच से हर साल यहां डॉक्टरों की तैनाती होती थी। इस बार यह भी नहीं हुआ। नतीजा है कि चमकी बुखार से ग्रस्त होकर आने वाले बच्चों के इलाज को या तो कोरोना के नाम पर टाला जा रहा है या किसी तरह भर्ती कर लिया जा रहा है।
इसी तरह मुजफ्फरपुर के मुरौल प्रखंड के पिलखी पंचायत में करोड़ों की लागत से बने राजकीय रामदुलारी मिट्ठूलाल चौधरी मेमोरियल मातृ-शिशु अस्पताल में भी डॉक्टर की नियुक्ति ही नहीं की गई। यह अस्पताल तब बन पाया था जब किसी ने अपने पूर्वजों के नाम पर अस्पताल खोलने के लिए जमीन दे दी थी। पिछले साल इसमें ओपीडी चालू दिखाने के लिए दूसरे अस्पताल के डॉक्टर को कुछ समय के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था। ग्रामीण सुरेंद्र पासवान, पंकज और अस्पताल के पास मिले राजेंद्र यादव ने कहा कि चुनावी साल में उद्घाटन से वाहवाही लूटी गई, फोटो सेशन हुआ और फिर कुछ दिन बाद प्रतिनियुक्त डॉक्टर वापस अपनी नियुक्ति स्थल लौट गए।