उत्तर प्रदेश

BJP MLA की मौत पर छलका बेटे का दर्द – ‘पिता के इलाज के लिए CM योगी को करता रहा फोन, मगर किसी ने रिप्लाई नहीं किया’

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के भले ही लाखों दावे कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। सोचिए जिस राज्य में आम दिनों में ही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हो, वहां कोरोना काल में क्या हाल हो रहा होगा। जी हां यूपी कोरोना से बेहाल है। राज्य के अलग अलग हिस्सों से आ रही तस्वीरें यही बयां कर रही है। आम तो छोड़िये यहां खास लोगों तक को मदद नहीं मिल रही है।

ताजा मामला बरेली का है जहां यूपी में बीजेपी के एक और विधायक कोरोना के शिकार हो गए। नवाबगंज के एमएलए केसर सिंह गंगवार की मौत पर परिवार वाले अपनी ही बीजेपी सरकार पर आगबबूला हैं। अपने पिता की मौत पर केसर सिहं गंगवार के बेटे विशाल गंगवार ने यूपी और केंद्र सरकार दोनों को आड़े हाथों लिया है।

विशाल ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा- “क्या यही है यूपी सरकार अपने ही विधायक का नहीं करा पा रही इलाज। मैंने कई बार मुख्यमंत्री कार्यालय को फोन किया, मगर मजाल है जो फोन उठा लिया गया हो। धन्य है यूपी सरकार और धन्य हैं मोदीजी। एक विधायक का ये हाल है तो आम जनता कितनी बेहाल होगी ये समझना मुश्किल नहीं। आपको बता देंस बीजेपी विधायक केसर सिंह गंगवार की बीते दिन कोरोना से मौत हो गई। यूपी में वो बीजेपी के ऐसे तीसरे विधायक हैं, जिनकी कोरोना महामारी ने जान ले ली है। केसर सिंह गंगवार की कोरोना रिपोर्ट 18 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी।

गौरतलब है कि यूपी में कोरोना वायरस से बीजेपी के तीन नेताओं की जान जा चुकी है। विधायक रमेश दिवाकर और विधायक सुरेश श्रीवास्तव का कोरोना से पहले ही निधन हो चुका है, और अब केसर सिंह गंगवार की भी कोरोना से मौत हो गई है। बता दें, केसर सिंह गंगवार बरेली के नवाबगंज विधानसभा से विधायक थे।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *