उत्तर प्रदेश

UP: बारात से पहले दूल्हे की COVID रिपोर्ट आई पॉजिटिव, पुलिस ने रुकवाई शादी

एटा में घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। बारात से पहले दूल्हे सहित दो लोगों की तबीयत खराब हो गई। स्वास्थ्य विभाग गांव पहुंचकर इनकी जांच करवाई। बारात जाने से एक दिन पहले दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो स्वास्थ्य कर्मी पुलिस लेकर पहुंचे और शादी रुकवा दी। दूल्हे को 14 दिन होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। कन्या पक्ष को भी सूचना दे दी गई है।

थाना मारहरा पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव फतेहपुर में 22 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित है। इसमें से कोरोना संक्रमित युवक की शुक्रवार को बारात जानी है। घर-परिवार में गुरुवार शाम तक शादी की खुशियां दिखायी दे रही थीं। मंडप की दावत में गांव के लोगों ने जमकर पूडी-कचौड़ी खाई।

गुरुवार शाम को दूल्हा के कोरोना संक्रमित होने की बात पता चलते ही परिवार के लोग सकते में आ गए। इतने के बाद भी परिवारीजन किसी तरह बारात ले जाने की जुगत में थे। ये बात पुलिस को पता चली तो गांव पहुंचकर थाना मारहरा पुलिस ने घर पर लगे टेंट-तंबू उखड़वा दिए। साथ ही पीएचसी मिरहची की टीम ने कोरोना संक्रमित दूल्हे और संक्रमित युवती को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया। मारहरा थानाध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने बताया कि दूल्हा को होम आइसोलेट कराया गया है। साथ ही कन्या पक्ष को जानकारी देते हुए परिवारीजनों को 14 दिन बाद बारात ले जाने की हिदायत दी गर्ई है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *