मध्य प्रदेश

इंदौर से तेज है भोपाल में कोरोना की रफ्तार, 11 हजार के पार मरीज मिले, 60 मौतें

अजय सिंह, इंदौर: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के सारे रेकॉर्ड टूट गए हैं। पहली बार प्रदेश में एक दिन में 60 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही 11,045 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। कोविड से डेथ का एमपी में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में 60 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ इस वायरस से राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,425 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 11,045 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,84,563 तक पहुंच गयी।

प्रदेश में किसी एक दिन का यह कोविड-19 के नए मरीजों एवं इससे मरने वालों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 15 अप्रैल को 10,166 नए मामले सामने आए थे और 14 अप्रैल को ही 53 व्यक्तियों की मौत इस महामारी से हुई थी। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 7496 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 59,183 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 1679 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1681, ग्वालियर में 692, जबलपुर में 724, उज्जैन में 275 एवं सागर में 278 नये मामले आये। इसके साथ ही प्रदेश में कुल 3,84,563 संक्रमितों में से अब तक 3,20,955 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *