आशुतोष गुप्ता, रायबरेली: उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चुनाव प्रचार थमने के साथ ही । अगली प्रक्रिया पोलिंग पार्टियों की रवानगी और निष्पक्ष मतदान कराने की होती है इसी के साथ ही क्योंकि मतदान आने वाले 15 अप्रैल 2021 को होना है इसलिए पोलिंग पार्टियों को अपने बक्से और कागजों के साथ एक दिन पहले ही दिन बुधवार को रवाना किया गया। रायबरेली जिले के डलमऊ तहसील क्षेत्र के गयादीन मौर्य स्मृति महाविद्यालय को मतगणना केंद्र बनाया गया।
जहां से आज 14 अप्रैल 2021 को जो भी मतदान कराने वाले अधिकारी हैं, पोलिंग पार्टी हैं उन सभी को यहीं से रवाना किया गया है। कई अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित भी थे ।वहीं कुछ ऐसे कर्मचारी भी है थे जिनकी गोद में नवजात शिशु भी देखने को मिले। इसके बावजूद अपनी ड्यूटी करने के लिए एक मां अपने नवजात बच्चे को लेकर मतगणना केंद्र तक आई।
डलमऊ उप जिलाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि जो भी कर्मचारी जो भी अधिकारी जिनकी चुनाव कराने की जिम्मेदारी थी जो बिना किसी कारण के अनुपस्थित रहे हैं उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 236 पोलिंग पार्टियां डलमऊ से रवाना की गई। 13 सेक्टर बनाए गए हैं। 50 से अधिक लोग बिना किसी कारण के अनुपस्थित भी हुए हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।