देश

देश में कहर बरपा रहा कोरोना महामारी का दूसरा दौर, UP में टूटे पुराने सभी रिकॉर्ड

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब काफी तेजी से फैल रही है। 24 घंटे में 1.84 लाख लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं तो 1 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। यह एक दिन में मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। कुछ सप्ताह पहले ही जहां देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 1.5 लाख तक रह गई थी, लेकिन अब यह आंकड़ा 13 लाख के पार जा चुका है। हालांकि, देश में 9 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अब भी ऐसे हैं, जहां कोरोना की दूसरी लहर का खास असर नहीं दिखा है। इनमें कुल मरीजों की संख्या अब भी 500 से कम है।

जनसंख्या के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति खराब होती जा रही है। वायरस ने यहां पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 20,510 नए मामले मिले हैं, जो एक दिन में सामने आई संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है। इससे पहले मंगलवार को 18,021 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के एसीएस अमित मोहन प्रसाद द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, ‘राज्य में 20,510 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 1,11,835 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 4,517 मरीज अस्पताल से ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।’ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या सात लाख से ऊपर पहुंच चुकी है।

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र सबसे आगे है, जहां पिछले कई दिनों से प्रतिदिन 50 से 60 हजार लोग संक्रमित मिल रहे हैं। यहां एक्टिव केसों की संख्या करीब 6 लाख तक पहुंच गई है, जबकि इस वायरस की वजह से राज्य में अब तक 58 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केसों के मामले में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर है जहां 1,09,139 मरीजों का इलाज चल रहा है। उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर है जहां 95,980 एक्टिव केस हैं। इसके बाद कर्नाटक में 78,636, केरल में 52,450, तमिलनाडु में 49,985, मध्य पदेश में 43,539, दिल्ली में (43,510), राजस्थान में 40,690, गुजरात में 34,555, पश्चिम बंगाल में 29,050, पंजाब में 28,184, आंध्र प्रदेश में 25,850, तेलंगाना में 25,459 और हरियाणा में24,207 मरीजों का इलाज चलस रहा है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *