राज्य

नंदीग्राम में दिनभर दौरा करती रहीं ममता, अमित शाह- चुनाव आयोग पर भड़कीं, कोर्ट जाने तक की दे धमकी

देबुन रे, नंदीग्राम: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में हॉट सीट नंदीग्राम में वोटरों ने जमकर उत्‍साह दिखाया। यहां ममता बनर्जी टीएमसी की तरफ से बीजेपी प्रत्‍याशी सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। गुरुवार को दिनभर ममता बनर्जी कई पोलिंग बूथों का दौरा करती रहीं। इस दौरान उन्‍होंने वोटिंग में धांधली किए जाने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि नंदीग्राम में तैनात केंद्रीय बल अमित शाह के आदेश पर बीजेपी की मदद कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भी अमित शाह के निर्देशों का पालन कर रहा है और कथित अनियमिताओं के बारे में तृणमूल कांग्रेस द्वारा की गई शिकायतों पर कार्रवाई नहीं कर रहा। नंदीग्राम में छिटपुट हिंसा की घटनाओं और मतदान संबंधी फर्जीवाड़े के आरोपों के बीच ममता बनर्जी ने यहां से अपनी जीत का विश्वास व्यक्त किया। एक मतदान केंद्र के बाहर ममता ने कहा, ‘सीआरपीएफ, बीएसएफ गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशों पर काम कर रहे हैं…वे केवल बीजेपी की मदद कर रहे हैं।’

’63 शिकायतें की पर शाह के इशारे पर चल रहा चुनाव आयोग’
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने चुनाव आयोग की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि उनकी पार्टी की तरफ से चुनाव संबंधी कई शिकायत दर्ज कराए जाने के बावजूद आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने इस मुद्दे पर अदालत जाने की धमकी दी। नंदीग्राम के बोयाल में बूथ नंबर सात के बाहर वीलचेयर पर बैठीं बनर्जी ने कहा, ‘हमने सुबह से 63 शिकायत दर्ज कराई हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हम इसे लेकर अदालत जाएंगे। यह अस्वीकार्य है।’ उन्होंने कहा, ‘निर्वाचन आयोग अमित शाह के इशारे पर काम कर रहा है।’ बनर्जी ने कहा, ‘दूसरे राज्यों से आए गुंडे यहां व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं।’

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *