आशुतोष गुप्ता, रायबरेली: रायबरेली जिले के डलमऊ कस्बे की है जहां पर एक कंटेनर में बिजली के लटके तारों की वजह से आग लग गयी। कंटेनर दिल्ली से छत्तीसगढ़ को जा रहा था जिसका नंबर HR38Y6587 है। मुराई बाग में लालगंज रोड पर लटके हुए बिजली के तार से छूने की वजह से ट्रक में आग लग गई जिससे ड्राइवर और परिचालक लोगों की चीख पुकार के बाद ट्रक से कूदकर भागे।
कंटेनर में कुछ इलेक्ट्रिकल का सामान, जूते और परफ्यूम ,अन्य सामान लदा था आग लगने की वजह से ट्रक का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। लोगों ने हेल्पलाइन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क न होने पाने के कारण लोगों की तरह आग पर काबू पाया।
इस घटना को लेकर जब उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष रामगोपाल वैश्य से बात की गई तो उन्होंने बिजली विभाग की शिथिल कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा इससे पहले भी लालगंज रोड पर कई सारी कई बार छोटी-छोटी घटनाएं हो चुकी हैं। घटनाओं की सूचना स्थानीय लोगों ने कई बार बिजली विभाग को दी फिर भी बिजली विभाग उनकी शिकायतों को नजरअंदाज करता हुआ कोई न कोई बहाना कर कर टाल देता था लिहाजा आज इस घटना से किसी की जान भी जा सकती थी और बिजली विभाग के अधिकारी अभी भी मौन है।