इंटरनेशनल

डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग के बीच हुई ऐतिहासिक शिखर वार्ता सफल, परमाणु हथियार छोड़ने को राजी किम

सिंगापुर : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाइ नेता किम जोंग उन के बीच हुई ऐतिहासिक शिखर वार्ता सफल साबित हुई है। कल तक अमेरिका को परमाणु युद्ध की धमकी देने वाला किम जोंग अब परमाणु हथियार छोड़ने के लिए राजी हो गया है। वहीं, ट्रंप ने कहा कि जल्द ही उत्तर कोरिया में परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया पर काम शुरू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक किम ने जहां पूर्णतः परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतबिद्धता जताई है, तो वहीं बदले में अमेरिका ने प्योंगयांग को सुरक्षा की गारंटी दी है। साझा दस्तावेज के मुताबिक अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच अब रिश्तों का नया अध्याय शुरू होगा। ऐसे की उम्मीद जताई जा रही है कि ये नया रिश्ता कारगर साबित होगा।

जिस तरह सिंगापुर में पुरानी तल्खी भूलकर ट्रंप और किम मुस्कुराकर एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिले, उसने उम्मीदें और बढ़ा दी हैं। वार्ता के बाद ट्रंप भी काफी उत्साहित होकर कहते नजर आए कि मुलाकात बहुत-बहुत अच्छी रही, वहीं किम भी ट्रंप से मिलकर काफी खुश नजर आए। बता दें कि दोनों नेताओं के बीच दो दौर की मुलाकात हुई।

– हम नए इतिहास के लिए तैयार हैं। हम नया अध्याय लिखने के लिए भी तैयार हैं। अतीत भविष्य को परिभाषित नहीं करता है : ट्रंप

– किम जोंग उन को अपने देश के भविष्य को बेहतर करने का मौका मिला है। कोई भी युद्ध कर सकता है लेकिन केवल सबसे साहसी शांति बना सकता है।

– आज का दिन महान है और दुनिया के इतिहास में सबसे महान क्षणों में से एक है।

– हमने आज एक बहुत ही व्यापक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए और मुझे लगता है कि जब वे (किम जोंग उन) उत्तर कोरिया की धरती पर उतरेंगे, वे जल्द ही प्रक्रिया शुरू करेंगे।

– किम ने मुझे बताया कि हम आजतक कभी इतने आगे नहीं बढ़े। उन्होंने कहा कि चीजों को पूरा करने में पिछले किसी भी राष्ट्रपति में उन्हें कभी विश्वास नहीं था। किम ये करना चाहते थे, मुझसे भी ज्यादा।

– मैं उचित समय पर किम जोंग को आमंत्रित कर रहा हूं और उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार भी कर लिया है।

– उत्तर कोरियाइ पर लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर ट्रंप ने कहा, ‘जब यह सुनिश्चित हो जाएगा कि परमाणु मिसाइल अब कारक नहीं हैं, तो प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे।’

तो क्या आगे भी होती रहेंगी ट्रंप-किम की मुलाकातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *