उत्तर प्रदेश

किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जरूरी है मॉक ड्रिल: अशोक कुमार सिंह

आशुतोष गुप्ता, रायबरेली: जब हौसले बुलंद हो तो पहाड़ भी मिट्टी का ढेर लगता है। यह लाइन शायद आज डलमऊ क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह के लिए एकदम सटीक बैठ रही है। बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले वाले अशोक कुमार एक तरफ तो लोगों की समस्याओं को स्वयं अपनी निगरानी में हल कराने का प्रयास तो करते ही हैं, वहीं दूसरी तरफ अपने काबिल इंस्पेक्टर लालचंद सरोज के साथ मिलकर अपने क्षेत्र के एक एक जवान को हर स्थिति से निपटने के लिए निरंतर अभ्यास भी करवाते हैं।

इसी कड़ी में आज हड़ताल, प्रदर्शन एवं भीड़ को तितर-बितर कर शांत कराने के लिए कोतवाली परिसर में जवानों के साथ मॉक ड्रिल अभ्यास कराया गया। डलमऊ कोतवाली परिसर में शुक्रवार की सुबह क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह एवं कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज आगामी त्यौहारों एवं होने वाले पंचायती चुनाव को देखते हुए सतर्क हो गए हैं।

त्योहार के दौरान हुड़दंग करने वाले एवं हड़ताल तथा प्रदर्शन और भीड़ को तितर-बितर कर शांत कराने के लिए मॉक ड्रिल के तहत जवानों को अभ्यास कराया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने जवानों को बलवा एवं प्रदर्शन तथा अभ्यास के तरीक़े बताएं। वहीं प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए बताया कि बॉडी प्रोटेक्टर से लेकर हेलमेट का प्रयोग करें।

कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज ने भीड़ एकत्र होने पर उन्हें पुलिस किस तरह खदेड़ सकती हैं इसके बारे में बताया और कहां पर क्या करना है यह भी तकनीक समझाई। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज ने बताया कि आगामी त्यौहार व पंचायती चुनाव को लेकर अगर किसी ने गांव या कस्बे का सौहार्द बिगाड़ने की साजिश की तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर चौकी इंचार्ज रमेश जायसवाल, देवेंद्र अवस्थी, इंसाफ अली, संजय सिंह, शिवा यादव, प्रदीप कुमार, गणेश शर्मा, गौरव यादव, शिवचरण पाल, हेमलता, अंशू ,श्रुति सहित अन्य सिपाही मौजूद रहे।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *