आशुतोष गुप्ता, रायबरेली: डलमऊ मे 8वां जिलास्तरीय ताईक्वान्डो चैम्पियनशिप के शुभारंभ डलमऊ उपजिलाधिकारी विजय कुमार डलमऊ के द्वारा संपन्न हुआ।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़, पृथ्वी संरक्षण के अध्यक्ष राजेंद्र वैश्य, प्रभारी कोतवाली लालचंद सरोज, डलमऊ कांग्रेस कमेटी से संजय श्रीवास्तव, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामगोपाल वैश्य ,गुड्डू गुप्ताइत्यादि लोग उपस्थित रहे ।
ताइक्वान्डो का अर्थ है किक और पंच (TAI का अर्थ पैर और KWAN का अर्थ मुट्ठी)। ताइक्वान्डो को इसकी तेज और घुमती हुई ऊंची किक की वजह से दुनिया की सबसे घातक मार्शल आर्ट में माना जाता है। यह दुनिया का पहला ऐसा मार्शल आर्ट है जिसे ओलंपिक में जगह मिली हुई है। ताइक्वान्डो के अभ्यासकर्ता में मजबूती, स्टैमिना, गति, बैलेंस और लचीलापन जैसे गुण मौजूद होते हैं।