देश

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि तेल के दामों को लेकर धर्म संकट जैसी स्थिति

पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार उछाल आ रहा है. आज लगातार 12वें दिन इसकी कीमत में तेजी दर्ज की गई. पेट्रोल का रेट 100 के पार पहुंचने पर विरोध बढ़ गया है. इस बीच चेन्नई में एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से जब पूछा गया कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में आई तेजी पर आपका क्या कहना है? जवाब में उन्होंने कहा कि मैं इसको लेकर धर्म संकट में हूं.

अपने जवाब में सीतारमण ने कहा कि यह एक ऐसा मामला है जिसमें हर कोई एक जवाब सुनना चाहता है कि कीमत में कटौती की जाएगी. यह मामला केंद्र और राज्य दोनों से जुड़ा है, इसलिए दोनों सरकार को मिलकर इस बारे में सोचना चाहिए और समस्या का हल करना चाहिए. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि तेल उत्पादक देशों ने कहा है कि उत्पादन में अभी और कमी आने वाली है. इससे पेट्रोल की कीमत पर दबाव बढ़ेगा और कीमत में तेजी आएगी. पेट्रोल की कीमत (रिटेल रेट) में 60 फीसदी और डीजल की कीमत में 54 फीसदी तक टैक्स होता है जिसमें केंद्र और राज्य दोनों का हिस्सा होता है.

12 दिनों में पेट्रोल 3.64 रुपया महंगा
आज पेट्रोल की कीमत में 37 पैसे और डीजल की कीमत में 39 पैसे की तेजी आई है. पिछले 12 दिनों में पेट्रोल 3.64 रुपए और डीजल 4.18 रुपए महंगा हुआ है. फरवरी के महीने में अब तक पेट्रोल 4.28 रुपए और डीजल की कीमत में 4.49 रुपए की तेजी आई है. देश के कई शहरों में यह 100 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है.

महानगरों में पेट्रोल और डीजल का भाव
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 90.58 रुपए, मुंबई में 97 रुपए, कोलकाता में 91.78 रुपए और चेन्नई में 92.59 रुपए प्रति लीटर है. मुंबई में प्रीमियम पेट्रोल का भाव पिछले दो दिनों से 99.99 रुपए प्रति लीटर है. डीजल की बात करें तो दिल्ली में एक लीटर का भाव 80.97 रुपए, मुंबई में 88.06 रुपए, कोलकाता में 84.56 रुपए और चेन्नई में 85.98 रुपए प्रति लीटर है. कीमत में आ रही इस तेजी के कारण #RollBackModiTax ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. यहां तक की बीजेपी के कुछ अपने नेता भी सरकार से टैक्स घटाने की मांग करने लगे हैं.

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *