राज्य

मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार, 20 विस्फोटक जिलेटिन की छड़ें बरामद, मचा हड़कंप

राज्य ब्यूरो: देश के प्रमुख उद्योगपति, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक मुकेश अंबानी के घर अंटीलिया के बाहर एक संदिग्ध स्कार्पियो कार पाई गई। कार में जिलेटिन की 20 छड़ें मिली हैं। इस घटना के बाद अंटीलिया के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और पुलिस संदिग्ध कार खड़ी करनेवाले की तलाश में जुट गई है।

गुरुवार शाम को दक्षिण मुंबई के पैडर रोड इलाके में स्थित अंटीलिया इमारत से करीब 200 मीटर दूर एक संदिग्ध कार खड़ी दिखाई दी। काफी देर से यह कार खड़ी देख मुकेश अंबानी की इमारत के सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सूचित किया। जल्दी ही स्थानीय पुलिस के अलावा स्निफर डाग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता एवं आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम भी मौके पर पहुंच गई। बम डिटेक्शन एवं डिस्पोजल स्क्वायड ने गाड़ी का दरवाजा खोलकर जांच शुरू की तो उसे गाड़ी में जिलेटिन की 20 छड़ें प्राप्त हुईं।

बता दें कि जिलेटिन विस्फोट के काम में लाया जाता है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अंबानी के घर के नजदीक एक स्कार्पियो कार में जिलेटिन की 20 छड़ें पाई गई हैं। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा पूरे मामले की जांच कर रही है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है।

बता दें कि मुंबई में हाजी अली एवं महालक्ष्मी मंदिर चौराहे से गिरगांव चौपाटी की ओर जानेवाला व्यस्ततम मार्ग पैडर रोड के नाम से जाना जाता है। इस रोड से अंदर गई कार्मिकेल रोड पर मुकेश अंबानी की चर्चित बहुमंजिला अंटीलिया इमारत है। इस इमारत में दो गेट हैं, जहां बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं। संभवतः इसीलिए कार खड़ी करनेवाले ने इमारत के गेट से करीब 200 मीटर की दूरी पर यह कार खड़ी की थी, ताकि वह अंटीलिया के सुरक्षाकर्मियों की निगाह में आने से बच सके।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *