आशुतोष गुप्ता, रायबरेली: डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज करीब 1 सप्ताह से एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं। जहांगीराबाद निवासी सत्येंद्र कुमार पुत्र राम प्रसाद ने एसडीएम को एक शिकायती पत्र सौंप कर अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
पीड़ित द्वारा एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि पीड़ित की पुत्री को आवारा कुत्ते ने काटा था। उसे सिर्फ एक ही एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया है जबकि दूसरा इंजेक्शन 7 फरवरी को लगाना जाना था। परन्तु अभी तक इंजेक्शन नहीं लग पाया। परिसर के चक्कर लगवा रहे हैं इतना ही नहीं डलमऊ कस्बा निवासी श्रष्टि 14 वर्ष पुत्री फूलचंद महिमा 14 वर्ष पुत्री अनिल कुमार, गरिमा 12 वर्ष पुत्री अनिल करीब 10 दिनों से एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल के चक्कर लगा रही है। फिर भी उसे एंटी रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगाया गया है।