देश

किसान संगठन को बदनाम करने की साजिश, हिंसा के लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार: राकेश टिकैत

ब्यूरो रिपोर्ट: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि कल दिल्ली में ट्रैक्टर रैली काफी सफलतापूर्वक हुई। अगर कोई घटना घटी है तो उसके लिए पुलिस प्रशासन ज़िम्मेदार रहा है। यह किसान संगठन को बदनाम करने की साजिश थी।

दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें दिल्ली पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव को हटाने की मांग की गई है। याचिका में साथ ही आंदोलनकारी किसानों को नियंत्रण करने के दौरान अपनी ड्यूटी नहीं निभाने वाले पुलिसकर्मियों को सजा देने की भी मांग की गई है। धनंजय जैन द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि सरकार और पुलिस प्रभावी तरीके से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से विफल रहे।

याचिका में कहा गया है कि “यह पूरी तरह से शर्म की बात है कि दिल्ली की सशस्त्र पुलिस प्रदर्शनकारियोंद्वारा पीछा किए जाने, धमकाने और पिटाई करने की स्थिति में दिखाई दे रही थी।”

संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने लाल किले की घटना पर एफआईआर के दिए निर्देश
दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की कवायद शुरू हुई है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार प्रहलाद सिंह पटेल ने घटना में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं। लाल किले पर तोड़फोड़ करने वाले अराजक तत्वों की पुलिस पहचान करने में जुटी है। गणतंत्र दिवस पर लाल किले की गरिमा से खिलवाड़ होने की घटना के अगले दिन बुधवार को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल लाल किले का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ संस्कृति मंत्रालय के सेक्रेटरी और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने अफसरों के साथ लाल किले का मुआयना किया। कई स्थानों पर तोड़फोड़ के सबूत मिले। केंद्रीय मंत्री ने पूरी घटना पर अफसरों से रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा। वहीं केंद्रीय मंत्री ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एफआईआर भी करने के निर्देश दिए।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *