उत्तर प्रदेश

जरुरतमंद लोगों को बेहतर उपचार के लिए UP में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला की फिर से शुरूआत

आशुतोष गुप्ता, रायबरेली: कोरोना काल के बाद एक बार फिर से मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला की शुरुआत पूरे प्रदेश में शुरू की गयी। इस आयोजन से हर जरुरतमंद लोगों को बेहतर उपचार मिलेगा। जिसमें कई सारी जांचों को भी शामिल किया गया है। इस आयोजन की शुरुआत मार्च में की गयी थी लेकिन कोविड के कारण आयोजन स्थगित करना पड़ा था।

मेले में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान

मुख्यमंत्री की योजना को साकार करने का प्रयास कर रहे रायबरेली जिले की डलमऊ नगर पंचायत के अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़। जिन्होंने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कठघर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस दौरान गौड़ ने कहा कि कमजोर आय वर्ग के लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। मेले में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस मेले से अधिकतर लोगों को फायदा मिलेगा।

हर रविवार सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक

डलमऊ सीएचसी प्रभारी विनोद कुमार चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हर रविवार सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ललित मिश्र, चिकित्सक संजीव राय, अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़, संतोष कुमार पांडेय, सुशील गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *