उत्तर प्रदेश

UP में ई-पॉश से जमा होंगे बिजली बिल: ध्रुव चंद

आशुतोष गुप्ता, रायबरेली: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने अपने उपभोक्ताओं को राहत देने उद्देश्य से खाद्य एवं रसद विभाग के साथ मिलकर इ पॉश मशीन के जरिये राशन की दुकानों (कोटा )में बिजली बिल जमा करने का फैसला लिया।

इस फैसले जहां एक तरफ गावों कस्बो दूर दराज के उपभोकताओं को बिल जमा करने में राहत मिलेगी वहीँ दूसरी तरफ कोटेदारों को लाभ के रूप में दो हजार तक बिल जमा करने में सोलह रुपए और इसके ऊपर जमा करने में धनराशि का 01% कमीशन के तौर पर विभाग द्वारा दिया जायेगा।

यह कमीशन शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों लिए अलग अलग सुनिश्चित किया गया। इस योजनाओं का लाभ लेने के लिए एवं विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की जानकारी देने के लिए 33/11 के वी उपकेंद्र डलमऊ उपखण्ड अधिकारी ध्रुव चंद कोटेदार प्रतिनिधि रामगोपाल वैश्य एवं अन्य कोटेदार और कर्मचारी मौजूद थे। ध्रुव चंद ने बताया के इस योजना का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ता ले सके इसके लिए प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाएगी। इसके लिए पूरी टीम के साथ मेहनत की रही है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *