वाराणसी: हाल ही कांग्रेस से दल बदल कर बीजेपी में आये रायबरेली से MLC दिनेश प्रताप सिंह परिवार के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए बनारस आ रहे थे। एमएलसी के एसयूवी वाहन को सोमवार की रात एक कार ने बाबतपुर पुलिस चौकी के सामने टक्कर मार दी।
आरोप है कि विधायक के गनर ने नीचे उतर कर आपत्ति जताई तो कार में मौजूद नशे में धुत सिपाही और उसके तीन साथी मारपीट करने लगे। इससे नाराज एमएलसी बाबतपुर पुलिस चौकी के सामने सड़क पर धरने पर बैठे गए। सूचना पाकर फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सिपाही को हिरासत में लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया तो एमएलसी ने धरना समाप्त किया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी और बाबतपुर-वाराणसी मार्ग पर आधा घंटे से ज्यादा समय तक आवागमन अवरुद्ध रहा।
इस संबंध में एसएसपी राम कृष्ण भारद्वाज ने बताया विधायक या उनके गनर जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मौके पर मिले सिपाही सुरेश यादव से पूछताछ की जा रही है। प्रकरण की जांच कर एसपी ग्रामीण रिपोर्ट देंगे और उसके आधार पर सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।