आशुतोष गुप्ता, उप्र ब्यूरो: आधुनिकता के दौर में अच्छा पैसा ,बांग्ला ,विदेश में अपना घर हर किसी सपना होता है अगर आपका क्षेत्र चिकित्सा का है तो यह सपना और जल्दी पूरा हो सकता | वहीँ कुछ ऐसे चिकित्सक जो पैसा ,सोहरत से ऊपर उठ कर मानवता की सेवा को ही अपना धर्म मान लेते है |जी हाँ हम बात करेंगे एक छोटे से कस्बे मुराई बाग़ रायबरेली में एक मध्यमवर्गी परिवार में जन्मे डॉ प्रदीप गुप्ता डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के न्यूरोलॉजी विभाग में कार्यरत है |
डॉ प्रदीप आज अपने क्षेत्र के लोगों के भगवान से कम नहीं | जहाँ एक जहाँ ओर जरूरतमंद की मदद के लिए चौबीस घंटे तैयार रहते, उनका उचित उपचार करते है साथ ही हर तरीके से उनकी सहायता भी करते है | आज उनसे मिलने वाला हर व्यक्ति उनकी कार्यशैली का कायल हो जाता है | डॉ प्रदीप ने न सिर्फ परिवार का अपितु पुरे डलमऊ क्षेत्र का नाम रोशन किया | फ्रीडम न्यूज़ से खास बातचीत में उन्होंने बताया उन्होंने बताया की उन्होंने अपने बचपन में देखा की बहुत सारे लोगों समय पर उपचार या सही इलाज न मिल पाने के कारन बहुत सारी समस्यायों का सामना करना पड़ता था | डॉ बनने के बाद सबसे पहले उन्होंने बीड़ा उठाया की अब हर जरूरतमंद को यथा संभव मदद या इलाज कर उसके कष्ट को काम कर सके ऐसा करने उनको आत्मीय शांति मिलती है | अंत में उन्होंने बताया की अभी बहुत सारा काम करना बाकी |