हैदराबाद: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव से ठीक पहले बयानबाजी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी से निजामाबाद के सांसद धर्मपुरी अरविंद ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन को धमकी दी कि तेलंगाना में उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविंद ने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आ गई तो ओवैसी की जिंदगी उनके जूते के नीचे गुजरेगी।
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार के दौरान भाजपा नेता अरविंद ने कहा, ‘सुन अकबरुद्दीन, एक बार भाजपा का सरकार तेलंगाना में आने दे, तेरे को, तेरे भाई, एआईएमआईएम पार्टी को मेरे जूते के नीचे लगाता हूं। एक बार भाजपा का सरकार आने दे तेरा जिंदगी मेरे जूते के नीचे गुजरेगा।’
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव यानी जीएचएमसी चुनाव 1 दिसंबर को होंगे और 4 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। हैदराबाद में चुनाव प्रचार के दौरान शहर के कई भाजपा नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रमुख तेजस्वी सूर्या ने चुनाव प्रचार किया और उन्होंने आरोप लगाया कि एआईएमआईएम और टीआरएस अवैध प्रवासियों को राज्य की मतदाता सूची में जगह देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
हालांकि, भाजपा के आरोप को खारिज करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी को चुनावी सूची में 1000 रोहिंग्याओं के नाम दिखाने की चुनौती दी है।