देश

बराक ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी को बताया ‘नर्वस नेता’, कहा- उनमें है जूनून की कमी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की नई किताब रिलीज हुई है। इस किताब में ओबामा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बड़ी बात कही है। ओबामा ने अपनी आत्मकथा ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में राहुल गांधी का ज़िक्र करते हुए उन्हें नर्वस और कम योग्यता वाला बताया है। अब ओबामा की किताब के जरिए बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर तंज करना शुरू कर दिया। बीजेपी के किसी नेता ने कहा- ‘देश में बेइज्जती कम होने लगती है तो विदेश से बेइज्जती करवा लेते हैं’ तो किसी ने कहा- ‘बराक ओबामा अब कह रहे हैं हम तो पहले से ही कहते आ रहे हैं।’ आगे पढ़ें राहुल गांधी को लेकर बीजेपी के नेताओं ने क्या क्या कहा…

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज करते हुए कहा कि अब राहुल गांधी को लेकर किसी और तरह की बहस की जरूरत नहीं है, जब बराक ओबामा जैसे बड़े नेता ने ये टिप्पणी की है। गिरिराज ने तंज कसा कि राहुल को जो सम्मान भारत में मिल रहा था, अब वो ग्लोबल हो गया है।

गिरिराज ने राहुल गांधी पर ट्वीट करते हुए तंज किया। गिरिराज ने कहा- “राहुल गांधी की जैसे ही देश में बेज्जती कम होने लगती है, विदेश से बेज्जती करवा लेते हैं।”

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कम शब्दो वाला ट्वीट करते हुए कहा-घबराहट और बेडौल, बोला कौन है।

वहां संबित पात्रा के ट्वीट पर किरण रिजिजू ने भी ट्वीट किया। किरण रिजिजू ने अंग्रेजी में लिखा-‘मुझे उम्मीद है कि मेरा हिंदी अनुवाद अच्छा है।’ इसके नीचे हिंदी में लिखा- “राहुल गांधी को लेकर ओबामा की राय: राहुल गांधी में एक तरह की घबराहट और कच्चापन नजर आता है, जैसे किसी छात्र ने अपने शिक्षक को प्रभावित करने के लिए खूब पढ़ाई की हो लेकिन उस विषय पर प्रभुत्व करने का उसमें दिलचस्पी या क्षमता न हो।”

वही बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस किस इस तरह की पार्टी है, यह बताने की जरूरत नहीं है। क्योंकि कांग्रेस और उनके 50 साल के युवा नेता के विषय में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी राय प्रकट कर चुके हैं कि राहुल गांधी में न योग्यता है और ना चुनाव का जुनून।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *